उड़ानपुल से डागा अस्पताल तक बनेगा रैम्प

उड़ानपुल से डागा अस्पताल तक बनेगा रैम्प
पुल से एक रैंप अस्पताल आने-जाने के लिए बनाया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में 9 किलोमीटर लंबा इंदोरा-दिघोरी उड़ानपुल का निर्माण किया जाने वाला है। इसके निर्माण से इस मार्ग पर काफी कुछ प्रभावित होने वाला है। इनमें से एक अग्रसेन चौक से गांजाखेत के बीच स्थित शासकीय डागा स्मृति महिला अस्पताल भी प्रभावित हाेने जा रहा है। इस अस्पताल में स्थित नेत्र रोग विभाग हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। पुल से एक रैंप अस्पताल में आने-जाने के लिए बनाया जाने वाला है। राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने इसकी तैयारी करनाी शुरू कर दी है।

परिसर होगा प्रभावित : शहर के सबसे लंबे प्रस्तावित इंदोरा-दिघोरी उड़ानपुल उत्तर, मध्य व दक्षिण नागपुर की नई पहचान बनने वाला है। इस पुल के निर्माण में बाधाओं को हटाकर नागरिक सुविधाओं का ध्यान रखे जाने को प्राथमिकता दी जाने वाली है। अग्रसेन चौक से गांजाखेत के बीच शहर का सबसे पुराना शासकीय डागा स्मृति महिला अस्पताल है। पुल निर्माण की योजना अनुसार अस्पताल परिसर का कुछ हिस्सा प्रभावित होने वाला है। मुख्य रूप से यहां का नेत्र रोग विभाग हटाने की योजना है। इसे हटाकर दूसरी जगह ले जाया जाएगा। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है।

टीम ने किया दौरा : छिंदवाड़ा रोड पर स्थित प्रादेशिक मनोचिकित्सालय से सटकर नवनिर्मित जिला अस्पताल का निर्माण किया गया है। इस अस्पताल के आसपास ही अत्याधुनिक सुविधा से परिपूर्ण नेत्र रोग विभाग तैयार किया जाएगा। हाल ही में यहां की जमीन को लेकर राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारी व जिला शल्य चिकित्सक व टीम ने दौरा किया था। सभी में सकारात्मक स्वीकृति बनी है। अगले चार महीने में नेत्र रोग विभाग तैयार करने की दिशा में निर्माण शुरू किया जा सकता है। करीब 3 हजार वर्ग फीट जमीन पर यह निर्माण होगा। यहां ओपीडी, शस्त्रक्रिया गृह, वार्ड व अन्य जरूरी सुविधाएं होंगी।

सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान : पुल निर्माण के दौरान सार्वजनिक स्थानों तक लोगों काे पहुंचने में दिक्कत न हो, इसलिए इनका ध्यान रखा जाएगा। पुल बनने के बाद डागा अस्पताल में पहुंचने में दिक्कत न हो, इसलिए महामार्ग प्राधिकरण ने डागा अस्पताल तक पहुंचने के लिए पुल के साथ ही एक रैंप बनाने का निर्णय लिया है। रैंप बनने से अस्पताल में आने-जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार पुल की योजना के नक्शे में रैंप को शामिल कर लिया गया है।

Created On :   1 Aug 2023 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story