- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्लॉट बिक्री के नाम पर ठगी , एक ही...
प्लॉट बिक्री के नाम पर ठगी , एक ही परिवार के पांच लोगों पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्लॉट बिक्री के नाम पर ठगीकरने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों पर धारा 420,294,506(2),34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम सुनंदा मुनेश्वर कानफाड़े, उसका पति मुनेश्वर, बेटा पंकज, सुयोग और प्रीतम कानफाड़े, नारा बस्ती निवासी है।
दूसरे के खेत को कागजों में अपना बताया : पुलिस के अनुसार दयाल सोसाइटी, जरीपटका नागपुर निवासी संध्या लक्ष्मण उके (60) ने जरीपटका थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। संध्या ने पुलिस को बताया कि, सुनंदा कानफाड़े, मुनेश्वर कानफाड़े, पंकज कानफाड़े, सुयोग कानफाड़े और प्रीतम कानफाड़े ने उनके अलावा नंदकिशोर राजाराम मेश्राम, नीलिमा रामभाऊ बागड़े और गीता मनोहर तिकरे को प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी की। आरोपियों के इस गिरोह ने 7 फरवरी 2019 से 23 फरवरी 2023 के बीच संध्या और बाकी प्लॉट खरीददारों के साथ मौजा नारा, नागपुर और मौजा शेखापुर, काटोल में प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी की। आरोपियों की खुद की जमीन नहीं होने के बाद भी उन्होंने दूसरे के खेत को कागजों में अपना दिखाकर उस पर ले-आउट डालकर प्लॉट बेचे।
सभी आरोपी फरार : आरोपियों ने प्लॉट बेचने के लिए समय- समय पर संध्या और बाकी ग्राहकों से करीब 4 लाख 79 हजार 500 रुपए की ठगी की। आरोपियों की करतूत उजागर होने पर जब प्लॉट खरीददारों ने अपने-अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे, तब पीड़िता संध्या और अन्य पीड़िताें ने जरीपटका थाने में शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Created On :   7 Jun 2023 1:23 PM IST