धोखाधड़ी: सुपारी खरीदी बिक्री में 51 लाख रुपए की चपत

सुपारी खरीदी बिक्री में 51 लाख रुपए की चपत
मामला 51.59 लाख रुपए के लेन-देन का

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुपारी खरीदी-बिक्री में व्यापारी को लाखों रुपए से चपत लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है। आरोपी व्यापारी के खिलाफ तहसील थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला 51.59 लाख रुपए के लेन-देन से जुड़ा है।

नहीं दी रकम : इतवारी मिर्ची बाजार रोड निवासी प्रह्लादन रामन के.वी. (51) की वहीं पर जयहिंद ट्रेडर्स नाम से थोक में सुपारी खरीदी-बिक्री करने का कारोबार है। 12 से 14 अप्रैल 2023 के बीच में आरोपी व्यापारी नानक श्याम सुवरानी (36) लकड़गंज निवासी ने 51.59 लाख 700 रुपए की सुपारी उधारी में प्रह्लादन से खरीदी की थी। उक्त रकम 45 दिन के भीतर देने का तय हुआ था, लेकिन नानक ने रकम नहीं दी।

जान से मारने की धमकी : रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला थाने पहुंचा। महीनों तक इसकी जांच पड़ताल चलती रही। शुक्रवार को आरोपी नानक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   23 Sept 2023 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story