दबिश: 11.39 लाख की चोरी का पर्दाफाश

11.39 लाख की चोरी का पर्दाफाश
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महिला के घर में 11.39 लाख रुपए की चोरी का का मामला प्रकाश में आया था लेकिन इसका पर्दाफाश हुआ है। अपराध शाखा की यूनिट क्र. तीन की टीम ने आरोपी को धर दबोचा है। दो दोपहिया वाहनों सहित चोरी का कुल माल जब्त किया गया है। इस बीच आरोपी को मानकापुर थाने के सुपुर्द किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया था।

क्या था मामला : टीचर्स कालोनी निवासी शबाना परवीन जुल्फेकार अली अपने लड़का व लड़की के साथ यहां पर रहती है, जबकि उसका पति सऊदी अरब में रहता है। घटना के दौरान शबाना अपने बच्चों के साथ किसी कार्य के चलते रिश्तेदार के घर चंद्रपुर गई हुई थी। इस दौरान 21 से 24 तारीख के बीच में आरोपी शातिर चोर शाहरूख हनीफ टेका नाका निवासी ने सुरक्षा दीवार फांदकर मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया। इस दौरान अलमारी में बच्चों के एडमिशन के लिए रखी नकदी 1 लाख 80 हजार रुपए और सोने-चंादी के आभूषण कुल 11 लाख 39 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया था। सीसीटीवी फुटेज व गुप्त जानकारी के आधार पर अपराध शाखा की यूनिट क्र.तीन की टीम ने आरोपी को धर दबोचा है। पूछताछ के दौरान उसने शबाना के अलावा तहसील थाना क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूल की। उसने यह भी बताया कि उसके खिलाफ फिरौती मांगने का भी मामला दर्ज है। घटना में इस्तेमाल किए वाहन के अलावा चोरी का वाहन और शबाना के घर से चोरी हुए माल में से कुछ माल सहित कुल 6 लाख 49 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। जिसमें 9,500 रुपए की नकदी शामिल है। नवनाथ देवकाते, ईश्वर खोरडे, अनूप तायवाडे, अमोल जासुद, मनीष रामटेके, इकलुजी चौधरी, मिलिंद चौधरी अौर अनिल बोटरे ने कार्रवाई की है।

Created On :   29 Sept 2023 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story