कॉपी राइट एक्ट का मामला दर्ज, दुकानदार गिरफ्तार

कॉपी राइट एक्ट का मामला दर्ज, दुकानदार गिरफ्तार
  • कंपनी के नाम की हू-ब-हू ट्यूब बेचने का आरोप
  • आरोपी सूरत से माल मंगवाता था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी थाने में एक दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी नीरज देवेंद्र गोयल (39), त्रिमूर्ति नगर निवासी है। आरोप है कि, उसने सीएट कंपनी की हू-ब-हू पैकिंग वाली ट्यूब बिक्री के लिए जमा कर रखी थीं। आरोपी से 39 बोरी ट्यूब सहित करीब 9 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार अभिषेक काे-आॅप. हाउसिंग सोसाइटी, वाशी, नवी मंुबई निवासी इन्बराज पांडीयन नाडर (51) ने एमआईडीसी थाने में शिकायत की थी।

हिंगना रोड पर है महावीर सेल्स

नाडर ने पुलिस को बताया कि, महावीर सेल्स, डाॅ. आंबेडकर सोसायटी, टाकली सिम, हिंगना रोड, एमआईडीसी में सीएट कंपनी की हू-ब-हू पैकिंग वाली ट्यूब बेचने का काम आरोपी नीरज गोयल कर रहा है। शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस के वाहन चोरी विरोधी दस्ते ने महावीर सेल्स पर छापा मारा और नीरज से दोपहिया, तीन पहियां, ई-रिक्शा व चार पहियां वाहनों के सीएट कंपनी के हू-ब-हू ट्यूब जब्त किए। पूछताछ में आरोपी नीरज गोयल ने पुलिस को बताया कि, वह माल सूरत से मंगवाता है। दस्ते के उपनिरीक्षक अनिल इंगाेले, हवलदार दीपक रिठे, नायब सिपाही विलास काेकाटे ने कार्रवाई की। पंकज हेड़ाऊ, कपिलकुमार तांडेकर, राहुल कुसरामे, अभय ढाेणे ने कार्रवाई की।

Created On :   28 July 2023 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story