- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो...
कार्रवाई में रोड़ा: गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो छेड़छाड़ के आरोपी ने श्वान छोड़कर मचाया आतंक
डिजिटल डेस्क ,नागपुर। छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर गई पुलिस पर श्वान छोड़ा गया है। श्वान ने पुलिस सिपाही के अंगूठे को चबा लिया है। घटित वाक्या जहां चर्चा का विषय बना रहा है,वहीं इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा है। इससे तहसील थाने में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ तहसील थाने में सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
इतवारी सर्राफा ओली निवासी अंकुश उर्फ गुड्डु पिटू बागड़ी (37) और उसके पिता पिंटू नंदलालजी बागड़ी (72 ) हैं। घटना के एक दिन पहले 27 अगस्त 2024 की रात करीब साढ़े दस बजे के दौरान अंकूश पर लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटित प्रकरण को लेकर हुए आरोप-प्रत्यारोप से हंगामा खड़ा हो गया था। इस कारण थाने के वरिष्ठ अधिकारी ने उसे दूसरे दिन थाने में बुलवाया । तय समय पर अंकुश के थाने नहीं आने से हवलदार संजय रामलाल शाहू उसे हिरासत में लेकर थाने में लाने के लिए उसके घर गया । हवलदार ने जब घर के सामने खड़े होकर उसे आवाज लगाई तो वह अपने पालतू ग्रेडडेन प्रजाति के श्वान को लेकर बाहर आया। हवलदार ने उसे थाने चलने के लिए कहा तो वह गाली-गलौज करने लगा।
कुछ देर बाद उसके पिता पिंटू शाहू भी बाहर आये और उसे धमकाने लगे। इस कारण हवलदार ने उसे गिरफ्तार करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा,वैसे ही अंकुश ने अपना पालतू कुत्ता हवलदार के ऊपर छोड़ दिया और वहां से आरोपी पिता-पुत्र भाग गए। कुत्ते ने हवलदार के हाथ के अंगूठे को बुरी तरह से काट लिया है। इस बीच हवलदार के सहयोगी कर्मचारी ने कुत्ते पर लाठी तानी तो भाग गया। जख्मी हवलदार का मेयो अस्पताल में उपचार कराया गया है,लेकिन घटित वाकया चर्चा का विषय बना रहा। घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल भी बना रहा। इस बीच घटित वाकये से आरोपी पिता-पुत्र अंकुश और पिंटू को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश किया गया था।
Created On :   28 Aug 2024 7:43 PM IST