- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चलती मालगाड़ी से कोयला गिराने वाला...
दबिश: चलती मालगाड़ी से कोयला गिराने वाला गिरोह पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चलती मालगाड़ियों से कोयला गिराने वाले एक गिरोह को पकड़ा गया है। कार्रवाई मध्य रेलवे नागपुर मंडल के चंद्रपुर आरपीएफ ने की है, जिसमें 10 आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों से 6 हजार रुपए का कोयला, उपकरण कुल 7800 का माल जब्त किया गया है। घटना के दिन कार्रवाई में 3 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे, जिन्हें बुधवार को पकड़ा गया है। इनसे कोयला खरीदने वाला भी पकड़ा गया है। आगे की जांच थानेदार के. एन. राय की ओर से की जा रही है।
ट्रैक्टर लेकर पहुंचे : जानकारी के अनुसार मंगलवार को मध्यरात्रि गश्त कर रहे एएसआई सचिन व वेदपाल सिंह ने थाने को जानकारी दी कि तडाली कॉर्ड लाइन में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चलती मालगाड़ी से कोयला गिराया गया है। सूचना मिलते ही चंद्रपुर थाने के निरीक्षक, एएसआई व टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद झाड़ियों में छुपकर सब इंतजार करने लगे। करीब 2.30 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कुछ लोग आए और ट्रैक्टर से 3 लोग नीचे उतरकर फावडे से कोयला ट्रॉली में भरने लगे तथा 4 लोग पास में ही पड़ी प्लेट से कोयले के बड़े बड़े टुकड़ों को फोड़कर ट्रॉली में लोड करने लगे, बाकी 2 अन्य लोग उन्हें गाइड कर रहे थे। इस बीच घेराबंदी कर उसमे से 4 मजदूर आरोपी और 2 अन्य को पुलिस की टीम ने पकड़ लिया, किंतु 3 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए 6 लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नामप्रशांत दत्तु पाल (32) निवासी वार्ड नं. 5 तडाली, जयराम जमुना प्रसाद (23) निवासी सखारवाई, शेख इरफ़ान शेख कालू (30), अकीउद्दीन बसरुद्दीन काजी (41) निवासी घुटकाला चौक, शहीद अब्दुल हामिद चौक, चंद्रपुर, हासिम कासिम शेख (35) निवासी सखारवाही फाटा, उमरी रेट, तडाली, चंद्रपुर, मो. फज़ल अब्दुल वाहब (43) निवासी घुटकाला चौक, चंद्रपुर निवासी बताया है।
इससे पहले भी 8 टन कोयला गिराया : पूछताछ करने के दौरान आरोपी हाशिम और फजल को प्लानर के रूप में पाया गया, जो अतिरिक्त पैसा देकर मजदूरों से कोयला चोरी करवाते थे। उनके द्वारा इससे पहले भी 4 बार मालगाड़ी से करीब 8 टन कोयला चोरी किया गया, जिसे आरोपी फजल ने अपने मामा यूनुस के पडोली स्थित कोयला प्लाट में रखना बताया। फजल ने लालचवश कोयला चोरी करना एवं लोहे के फिशप्लेट चोरी करने का गुनाह स्वीकार किया है।
Created On :   21 Sept 2023 2:30 PM IST