- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोबाइल टॉवर की बैटरी चुराने वाले...
मोबाइल टॉवर की बैटरी चुराने वाले पकड़े गए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र से मोबाइल टॉवर से बैटरी चुराने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पूछताछ में आरोपियों से नागपुर शहर, जिला और वर्धा जिले से बैटरी चोरी के 27 मामले उजागर हुए हैं। इस गिरोह को पकड़ने के लिए ग्रामीण क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के मार्गदर्शन में दो टीमें बनाई गईं थीं। तकनीकी मदद व चोरी के तरीके की गहन पड़ताल के बाद संदेह के आधार पर उमाठे नगर, काेंढाली निवासी आरोपी कलीम उर्फ अलीम शेख वल्द मेहबूब शेख (34) व उसके साथीदार नजीम उर्फ अखलाक युसूफ पठान (26), विकास नगर, काेंढाली निवासी को हिरासत में लिया गया।
नागपुर से दिल्ली तक जुड़े हैं तार
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गांव व शहर के सुनसान स्थल पर लगे मोबाइल टॉवर की रेकी कर रात में बैटरी फोर व्हीलर की सहायता से चुराने की बात स्वीकार की। बताया कि, चुराई गई बैटरी बुधवार पेठ, काेंढाली निवासी कबाड़ी फारुख शेख वल्द नूर शेख (38) को बेचने की जानकारी दी। फारुख शेख बैटरी अमन वल्द मेहराजउद्दीन मलिक (22), अंसार नगर, मोमिनपुरा, नागपुर, मूलत: चमन पार्क, मुस्तफाबाद, दिल्ली निवासी को बेचता था। वही अमन मलिक ट्रेन से कुरियर के जरिए दिल्ली में अपने अन्य साथियों को बैटरी बेच देता था। कुछ बैटरी बिनाकी मंगलवारी, शाहू मोहल्ला, नागपुर निवासी सुशील शाहू (30) को भी बेचने का खुलासा किया। आरोपियों से कुल 26 लाख 70 हजार 150 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों से नागपुर ग्रामीण क्षेत्र से 20, शहर से 2 तथा वर्धा जिले से 5, ऐसे कुल 27 स्थानों से बैटरी चुराने के मामले उजागर हुए हैं।
Created On :   30 Aug 2023 4:45 PM IST