एक्सीडेंट: ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुआ ट्रेलर, एयर बैग खुलने से बाल-बाल बचीं जिंदगियां

ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुआ ट्रेलर,  एयर बैग खुलने से बाल-बाल बचीं जिंदगियां
  • आठ कार सहित 12 वाहनों को रौंदा था, 4 लोग हुए थे घायल
  • घायलों के नाम देने से कतराती रही मानकापुर पुलिस
  • डीबी स्क्वॉड के पास भी नहीं घायलों के नाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मानकापुर मार्ग पर कल्पना टॉकीज चौक में रविवार की रात भीषण हादसा 18 पहिया ट्रेलर (एम.एच.-34-ए.बी.-1781) के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। मानकापुर की महिला थानेदार स्मिता जाधव ने दी। बता दें कि, बेकाबू ट्रेलर ने 12 वाहनों को रौंद दिया था। जिसमें एक एम्बुलेंस, 8 कार व दो मोटरसाइकिलों का समावेश है। गौरतलब है कि, मानकापुर थाने से हादसे में चार घायलों के बारे में तो बताया गया, लेकिन उनके नाम दिए। थाने के कर्मचारी जानकारी देने में टालमटोल करते रहे। बताया जाता है कि, बेकाबू ट्रेलर ने जिन कारों को रौंदते हुए आगे बढ़ रहा था उन कारों के एयर बैग खुल जाने के कारण उसमें सवार लोगों की जिंदगी बच गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद पुलिस आयुक्त खुद मौके पर पहुंचे : घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल देर रात खुद मौके पर पहुंचे थे। घटना के बाद कुछ घायलों को मेयो अस्पताल तो कुछ को पास के अस्पताल में भेजा गया। लेकिन पुलिस घायलों के नाम देने से बचती रही। थाने के डीबी स्क्वॉड के पास भी घायलों के नाम तक नहीं थे। बता दें कि, हादसे के बाद मानकापुर पुलिस घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंचने पर लोगों का सब्र का बांध टूट गया था और उन्होंन ट्रेलर पर पथराव कर दिया था। ट्रेलर चालक किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना को लेकर पुलिस आयुक्त गंभीर बताए गए हैं।

क्षतिग्रस्त हुए वाहन : हादसे में एक परिवार बाल- बाल बचा : ट्रेलर के ब्रेक नहीं लगने से चपेट में आए वाहनों में कार क्र.-एम.एच-05-बी.जे-3861, एम.एच.-40 ए.सी.-4908, एम.एच.-29-पी.-7777, एम.एच.-31-एफ.एक्स.-2259, एम.एच.-31-एफ.ई-8177, एम.एच.-49-ए.एस.-4940, एम.एच.-31-डी.वी.-4299 और कार क्र.-एम.एच.-40-बी.ई.-8812, एम्बुलेंस क्र.-एम.एच.-14-सी.एल.-1264, दोपहिया वाहन क्र.-एम.एच 24-बी.एच.-3706 और एम.एच.-40-सी.एक्स.-8748 क्षतिग्रस्त हो गए हैं।को पीछे से आकर रौंदते हुए आगे निकल गया। इन वाहनों में सवार 4 लोगों के जख्मी होने की जानकारी महिला थानेदार जाधव ने दी। हादसे के दौरान राॅयल प्राइड अपार्टमेंट, आर्य नगर, कोराडी रोड, जरीपटका निवासी स्वप्निल वानखेड़े (33) का परिवार भी कार क्र.-एम.एच 34 बी.आर 8511 में सवार था, जो ट्रेलर की चपेट में आने के बाद बाल-बाल बच गया। हादसे के समय कार कल्पना टॉकीज चौक में अन्य वाहनों के साथ सिग्नल पर रुकी हुई थी। आरोपी ट्रेलर चालक विक्रांतसिंह राजेन्द्र सिंह (25), ग्राम तुबाड़ा, घोडहरा, बलिया, उत्तर प्रदेश निवासी को मानकापुर थाने के उपनिरीक्षक देशमुख ने धारा 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

Created On :   9 April 2024 8:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story