- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोरेवाड़ा के एक अपार्टमेंट की...
दहशत: गोरेवाड़ा के एक अपार्टमेंट की पार्किंग में घुसा तेंदुआ
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोरेवाड़ा रोड स्थित गोकुल हाउसिंग सोसाइटी के बोरगांव कान्हा रेसिडेंसी अपार्टमेंट की पार्किंग में तेंदुआ नजर आया। तेंदुए की तस्वीर पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में वह एक पालतू श्वान के पीछे दौड़ता नजर आ रहा है। तेंदुए ने उस श्वान पर हमला नहीं किया। ऐसा लग रहा मानो वह श्वान के साथ खेल रहा हो। कान्हा रेसिडेंसी की इमारत में नागपुर शहर पुलिस विभाग में कार्यरत हवलदार अभिषेक कश्यप भी रहते हैं। उनका कहना था कि सोशल मीडिया पर तेंदुए का वीडियो वायरल हुआ तो मैं चौंक गया कि यह तो हमारी अपार्टमेंट की पार्किंग का वीडियो है। पूछने पर पता चला कि अपार्टमेंट की पार्किंग में घुसे तेंदुए को सबसे पहले वहां के चौकीदार ने देखा था। तेंदुआ जिस श्वान के साथ भाग-दौड़ कर रहा था, वह किसी सीलम नामक महिला का बताया गया। गोरेवाड़ा रोड पर गोकुल हाउसिंग सोसाइटी के परिसर के आस-पास जू व डिफेन्स विभाग की जगह है। इस इलाके में जंगल है। सूचना वन विभाग को दी गई। इसके बाद गोकुल सोसाइटी, मजिदाना कॉलोनी, पटेल नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, बोरगांव, मकड़धोकडा आदि क्षेत्र के नागरिकों को वन विभाग ने सतर्क रहने का आह्वान किया है।
Created On :   5 Oct 2023 10:55 AM IST