- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हेलमेट को लेकर बावनकुले के विरोध...
नाराजगी: हेलमेट को लेकर बावनकुले के विरोध में प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने के मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से यातायात पुलिस को निवेदन सौंपा गया। बावनकुले के विरोध में कार्रवाई करने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पारडी पुल के उद्घाटन समारोह के समय बावनकुले ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बिना हेलमेट वाहन चलाया। यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन किया गया है। यातायात उपायुक्त चेतना तिडके को सौंपे निवेदन में कहा गया है कि जिस बुलेट वाहन पर बावनकुले सवार थे, उसकी बीमा अवधि भी समाप्त हो चुकी है। पीयूसी लैप्स हो चुका है। निवेदन सौंपते समय रवि गाडगे, गोपाल पट्टम, दानिश बाबा, सफी बाबा,साजिद पटेल, , मोहित पाखले, सीतीज साखरे, फिरोज खान उपस्थित थे।
Created On :   21 Sept 2023 2:10 PM IST