विरोध: विधायक पडलकर को जूते मारने पर 1 लाख का इनाम

विधायक पडलकर को जूते मारने पर 1 लाख का इनाम
शहर राकांपा अजित गुट ने की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के वक्तव्य का निषेध करते हुए राकांपा अजित गुट की शहर इकाई ने घोषणा की है कि पडलकर को जूते मारने वाले को एक लाख का इनाम दिया जाएगा। मंगलसूत्र चोर सहित अन्य शब्दों के साथ पडलकर की आलोचना की गई है। यह भी कहा है कि नागपुर में आने पर पडलकर का जमकर विरोध किया जाएगा। उनके विरोध में सप्ताह भर प्रदर्शन किया जा सकता है।

वक्तव्य अक्षम्य है : बुधवार को राकांपा अजित गुट के शहर अध्यक्ष प्रशांत पवार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पडलकर अशोभनीय वक्तव्य दे रहे हैं। राकांपा नेता शरद पवार, सुप्रिया सुले व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बारे में उनका वक्तव्य अक्षम्य है। राज्य में कोई भी पडलकर को जूते मारे, कपड़े फाड़े या चौराहे पर पीटे, तो उन्हें राकांपा के शहर कार्यालय से एक लाख का इनाम दिया जाएगा। पडलकर के व्यक्तित्व की आलोचना करते हुए कहा गया कि पडलकर धनगर समाज के लिए आरक्षण का दिखावा कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि भाजपा में उनका महत्व बढ़े। अजित पवार की तुलना में पडलकर की राजनीतिक ऊंचाई नहीं है।

Created On :   21 Sept 2023 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story