कैन्सर रोकने ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए टीके

कैन्सर रोकने ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए टीके
शिविर में महिलाओं को किया मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्भाशय के कैन्सर सहित अन्य कर्करोगों को रोकने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख के प्रयासों से शहर के विवेका अस्पताल में आयोजित शिविर में काटोल नरखेड़ क्षेत्र की एक हजार के करीब किशोरियों व युवतियों को टीका लगाया गया। देशमुख के अनुसार कैन्सर को रोेकने के लिए सिरम इंस्टीट्यूट पुणे ने एचपीवी टीका तैयार किया है। 6 हजार रुपए कीमत का यह टीका निशुल्क लगाया गया। 9 से 20 वर्ष की युवतियां इस टीके के लिए पात्र हैं। गर्भाशय के कर्करोग के अलावा मुंह, गला, मस्तिष्क का कैन्सर प्रतिबंध किया जा सकता है। विशेष टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य वृक्ष फाउंडेशन की डॉ. दीपिका चंडोक व आदित्य बिरला ग्रुप का सहयोग रहा।


Created On :   11 Aug 2023 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story