एक्सीडेंट: कार ने बाइक को मारी टक्कर, शिक्षक की मौत

कार ने बाइक को मारी टक्कर, शिक्षक की मौत
सदर उड़ान पुल पर कार ने उड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सदर उड़ान पुल स्थित वाई प्वाइंट पर भीषण सड़क हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार शिक्षक व उसके मित्र की मौत हो गई। पवन ईश्वर झाड़े (40) जुना बगड़गंज गरौबा मैदान निवासी था और उसका मित्र अनुत्तर गणपत शंभरकर (42) ऊंटखाना, दहीपुरा ले-आउट निवासी था। दोनों प्राथमिक स्कूल में कार्यरत थे। पवन शिक्षक था, तो अनुत्तर क्लर्क। सोमवार की शाम को दोनों मोटरसाइकिल (क्र.एमएच 31 सीई 6366) से शाम करीब पौने छह बजे सदर उड़ान पुल से आ रहे थे। वाई प्वाइंट पर पागलखाना चौक के तरफ से आ रही कार (क्र.एमएच 40 जीएम 7823) के चालक अमोल अरविंद गडवे (38) भोले नगर निवासी ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

पुल से उछलकर नीचे गिरा : हादसा इतना भीषण था कि पवन उड़ान पुल से नीचे गिर गया, जबकि अनुत्तर पुल पर ही गिर कर पड़ा था। दोनों को गंभीर हालत में मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इस पुल पर पूर्व में भी जानलेवा हादसे हुए हैं।

Created On :   12 Sept 2023 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story