- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रिपल सीट युवक अंधेरे में खड़े...
ट्रिपल सीट युवक अंधेरे में खड़े ट्रक से भिड़े
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दोपहिया वाहन पर ट्रिपल सीट युवक खड़े ट्रक से भिड़ गए। ढाबे से भोजन ले जाते समय यह हादसा हुआ। बेलतरोड़ी थाने में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। जख्मी बुटीबोरी के सातगांव निवासी निखिल प्रेमशंकर कामली (21), गौरव कमल धाड (23), हिंगना रोड लोकमान्य नगर और वेदांत रामचंद्र वंजारी (22), हिंगना टी-प्वाइंट, मंगलमूर्ति चौक निवासी है।
ढाबे से पार्सल लेकर लौट रहे थे
तीनों रविवार को तड़े करीब 4 बजे भोजन करने के लिए निकले थे। बाद में उन्होंने एक ढाबे से भोजन का पार्सल लिया और दोपहिया वाहन (एम.एच.-32-ए.क्यू.-4512) से वापस कमरे पर जा रहे थे। खापरी में बस डिपो के सामने एक होटल के पास अंधेरे में खड़े ट्रक (एम.एच.-14-जी.डी.-2813) से इनका वाहन भिड़ गिया। तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ट्रक चालक ने अंधेरे मेंं वाहन खड़ा किया, लेकिन उसके इंडिकेटर शुरु नहीं थे। इस मामले में जिम्मेदार ट्रक चालक के खिलाफ उपनिरीक्षक गिरी ने प्रकरण दर्ज किया है।
Created On :   18 July 2023 5:01 PM IST