- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हादसा : साली के साथ घर लौट रहे जीजा...
हादसा : साली के साथ घर लौट रहे जीजा की मौत
- बुलेट चालक वाहन छोड़कर फरार
- साली के साथ घर लौट रहे जीजा की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर. यवतमाल से आई साली के साथ इतवारी से खरीदारी कर घर लौटते समय एक्टिवा पर सवार जीजा-साली को बुलेट चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा पर सवार राकेश जैन और उसकी साली प्राची अहाले गंभीर जख्मी हो गए। हादसे में राकेश जैन की मौत हो गई। प्राची का उपचार शुरू है। पुलिस के अनुसार संजय जैन ने बजाज नगर थाने में शिकायत की है।
बुलेट चालक वाहन छोड़कर फरार
राकेश जैन उनका भाई है। 2 सितंबर को रात करीब 9.30 से 9.45 बजे राकेश जैन (42) अपनी साली प्राची अहाले (32), दिग्रस, यवतमाल निवासी के साथ इतवारी से खरीददारी कर घर लौट रहा था। खामला चौक से सीताबर्डी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर देवनगर में भारत क्रिएशन दुकान के सामने बुलेट (एम.एच.-28-बी.टी.-5624) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर राकेश की एक्टिवा (एम.एच.-31-ई.एस.-7713) को टक्कर मार दी। एक्टिवा से राकेश और उसकी साली नीचे गिर पड़े। उनके सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें लगीं। हादसे के बाद बुलेट चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दोनों घायलों को खामला चौक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान 3 सितंबर को राकेश जैन की मौत हो गई। बजाज नगर पुलिस ने इस प्रकरण में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   4 Sept 2023 7:31 PM IST