कार्रवाई: 54 पीओपी मूर्तियां जब्त , 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला

54 पीओपी मूर्तियां जब्त , 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला
प्रशासन की धरपकड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहरभर में प्रतिबंधित गणेश जी की पीओपी निर्मित मूर्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान विशेष पथक ने 54 पीओपी मूर्तियां जब्त कर विक्रेताओं पर 40 हजार रुपए का दंड वसूल किया।

प्रतिबंधित पीओपी मूर्तियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिहाज से मनपा का दल बिक्री केन्द्रों की जांच कर पीओपी की मूर्तियों को जब्त कर मूर्तिकारों से 10 हजार रुपए दंड वसूल कर रहा है। कार्रवाई में उपद्रव शोध पथक के जवान, पारंपरिक मूर्तिकार संघ के प्रतिनिधि एवं पुलिस कर्मचारियों का समावेश था। दल ने हुड़केश्वर रोड, नंदनवन, खरबी चौक, रामेश्वरी रोड परिसर में 4 पीओपी मूर्ति विक्रेताओं से 54 मूर्तियां जब्त कीं। मूर्तिकारों में हुड़केश्वर के गणेश मूर्ति भंडार (16 मूर्तियां), नंदनवन के रोशन मूर्ति भंडार (17 मूर्तियां), खरबी चौक के गुप्ता मूर्ति भंडार (16 मूर्तियां) और रामेश्वरी रोड के वेदांत मूर्ति भंडार की 5 मूर्तियों का समावेश है।

Created On :   16 Sept 2023 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story