- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रमाई आवास योजना में दलालों की...
रमाई आवास योजना में दलालों की सक्रियता बढ़ी - अनियमितता की जांच करेगी समिति
- दलालों की सक्रियता बढ़ी
- अब अनियमितता की जांच करेगी समिति
डिजिटल डेस्क, नागपुर, नीरज दुबे | शहर में एससी, एसटी, नवबौद्धों के लिए जारी रमाई आवास योजना में दलालों की सक्रियता बढ़ गई है। अनुदान मंजूर कराने के नाम पर लाभार्थियों से रकम वसूली जा रही है। इस मामले में लाभार्थियों ने मनपा प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन दबावतंत्र के कारण सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले 9 माह से प्रलंबित आवेदनों को लेकर समीक्षा बैठक तक नहीं हुई। लाभार्थियों की ओर से जब मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़ से शिकायत की गई, तो उन्होंने तत्काल बैठक बुलाकर जांच के लिए समिति गठित की है।
350 प्रस्ताव मंजूर : मनपा ने साल 2017 से रमाई आवास योजना को लागू किया है। योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति और नवबौद्धों को आवास मुहैया कराया जाना है। योजना में 600 वर्ग फीट पर 3 चरणों में निर्माणकार्य के अनुपात में 2.50 लाख रुपए का अनुदान मुहैया कराना है। मनपा प्रशासन ने साल 2017 से 30 जून 2023 तक करीब 3065 आवेदनों को मंजूर किया है। इनमे से 2539 लाभार्थियों को 51.62 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जा चुका है। इसके अलावा 525 लाभार्थियों को अनुदान देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मनपा के मुख्य अभियंता गायकवाड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए 350 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
82.41 करोड़ आवंटित : राज्य सरकार ने रमाई आवास योजना के लिए मनपा को 82.41 करोड़ की राशि दी है। इसमें से अब 51.62 करोड़ रुपए का अनुदान 3065 लाभार्थियों के लिए मंजूर किया गया है। मनपा प्रशासन के खजाने में अब भी 26 करोड़ की राशि पड़ी हुई है, वहीं शहर के स्लम और अन्य इलाकों के लाभार्थियों को आवेदन मंजूर कराने के लिए दलाल और संस्थाएं सक्रिय रूप में 25 हजार रुपए प्रति आवेदन ले रही हैं।
रकम उगाही के आरोप
पिछले 3 साल से शहर में रमाई योजना में अनियमितता को लेकर मनपा प्रशासन को शिकायत मिल रही है। इस मामले को लेकर कई पीड़ितों ने मध्यस्थों के माध्यम से रकम ऊगाही की शिकायत के फोटो और वीडियों रिकॉर्डिग भी मुहैया कराई है, लेकिन दलालों पर कार्रवाई की पहल नहीं हुई है। जब राजीव गायकवाड़ तक पीड़ितों की शिकायत पहुंची, तब उन्होंने 3 सदस्यों की समिति गठित की है। इस समिति में राज्य के समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, मनपा के अधिकारी और जोन के सहायक आयुक्त का समावेश है। पिछले 5 साल में रमाई आवास योजना में अनुदान प्रलंबन, आवेदनों को निरस्त करने समेत सभी मामलों की पूरी जांच की जाएगी।
लाभार्थी कर सकते हैं शिकायत
राजीव गायकवाड़, मुख्य अभियंता, मनपा के मुलाकातहाल ही में रमाई आवास योजना को लेकर बैठक हुई है। इस बैठक में 350 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा 525 लाभार्थियों को निर्माण कार्य के अनुपात में अनुदान भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। आवास योजना में अनियमितताओं को लेकर जांच समिति का गठन किया गया है। जांच समिति के समक्ष लाभार्थी किसी भी अनुचित प्रकार अथवा दलालों की शिकायत कर सकते हैं।
Created On :   17 July 2023 6:53 PM IST