- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल हास्पिटल में मरीज की मौत,...
मेडिकल हास्पिटल में मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गंभीर हालत में इलाज के लिए लाए गए मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया । परिजनों ने उपस्थित मेडिकल स्टॉफ के साथ मारपीट भी की। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे शताब्दी चाैक निवासी कल्पेश यादव (37) को मेडिकल में उपचार के लिए लाया गया। मरीज को अतड़ियों से संबंधित बीमारी थी। उसकी हालत गंभीर थी। उसकी प्राथमिक जांच के बाद वरिष्ठ डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन कराने के लिए कहा। कुछ ही मिनटों में उसकी तबीयत और खराब हो गई। हालात गंभीर होते देख डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया, साथ ही उसे आईसीयू में भर्ती करने को कहा। प्रक्रिया चल ही रही थी कि मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने मरीज की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया। परिजन कुछ सुनने समझने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौखिक विवाद के बाद परिजनों ने रेडियोलॉजी विभाग में तैनात डॉ. शुभम महल्ले, डॉ. प्राची अग्रवाल, डॉ. राहुल अग्रवाल समेत एक अन्य पैरामेडिकल विद्यार्थी की पिटाई कर दी।
बचने के लिए भागे डॉक्टर : रेडियोलॉजी विभाग में शोर सुनकर मेडिकल के कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे। उस समय डॉक्टर और अन्य कर्मचारी खुद का बचाव करने इधर-उधर भाग रहे थे। इस बीच सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंचे। चार सुरक्षा गार्ड ने मारपीट करने वाले 3 लोगों को पकड़ लिया। चौथा व्यक्ति फरार हो गया। तीनों काे पुलिस के हवाले किया गया। मार्ड के निवासी डॉक्टरों ने घटना का विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई। अधिष्ठाता ने मध्यस्थता कर मामला शांत किया।
सुरक्षा गार्ड नहीं होने की चर्चा : सोमवार को जब डॉक्टरों के साथ मारपीट हुई, तो सुरक्षा गार्ड उपस्थित नहीं होने की चर्चा है। जब मार्ड ने सुरक्षा को लेकर अधिष्ठाता से चर्चा की और आंदोलन की चेतावनी दी, तब अधिष्ठाता ने तुरंत सुरक्षा गार्ड को बुलाकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने सुरक्षा गार्ड को फटकार लगाते हुए घटना को लेकर जवाब तलब किया है।
मारपीट करना अनुचित : डॉक्टरों से मारपीट या उन पर हमला होना दुर्भाग्यपूर्ण है। संबंधित मरीज को जिस समय लाया गया था, उस समय उसकी स्थिति गंभीर थी। वह पिछले सात दिन से घर में ही आपातस्थिति में रहा था। मरीज की मृत्यु के लिए डॉक्टरों पर अारोप लगाकर उनके साथ मारपीट करना अनुचित है। सुरक्षा रक्षकों को भी डॉक्टरों व सहायक स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। -डॉ. राज गजभिये, अधिष्ठाता मेडिकल
Created On :   16 May 2023 12:05 PM IST