हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट में घोटाला प्रकरण : कांग्रेस नेता शेख हुसैन व वेलजी का पीसीआर बढ़ा

पूछताछ जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ताजाबाद स्थित हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट में घाेटाला प्रकरण में गिरफ्तार कांग्रेस नेता व ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन व ट्रस्ट के पूर्व सचिव इकबाल वेलजी के पीसीआर की समय सीमा समाप्त होने पर सक्करदरा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर दोबारा भेज दिया है। उन्हें 10 मई को पुलिस ने पेश किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गत रविवार को गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता व ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन व ट्रस्ट के पूर्व सचिव इकबाल इस्माइल वेलजी का सक्करदरा पुलिस ने पहली बार 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। इन आरोपियों से कुछ गहन मुद्दे पर पूछताछ करनी बाकी है। यह बात न्यायालय में बताई गई। वहां से दोनों आरोपियों को दोबारा दो-तीन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया। गुरुवार को प्रकरण की जांच टीम आरोपी शेख हुसैन और इकबाल को लेकर ताजाबाद परिसर में पहुंची। इस दौरान आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त अर्चित चांडक भी मौजूद थे। प्रकरण के जांच अधिकारी आव्हाड के अनुसार प्रकरण को लेकर अभी कई गहन पूछताछ बाकी है। इसलिए न्यायालय से आरोपियों को पीसीआर में देने की गुजारिश की गई थी।

पुलिस उपायुक्त चांडक पहुंचे ताजाबाद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ताजाबाद परिसर में रहने वाले नागरिेकों से भी पूछताछ की जा रही है। इस परिसर में सीसीटीवी की निगरानी में पूछताछ हो रही है। गुरुवार को आरोपी शेख हुसैन और वेलजी को पुलिस जब ताजाबाद में लेकर पुलिस पहुंची, तब नागरिकों की भीड़ सी लग गई थी। पुलिस ने कई प्लॉट धारकों से पूछताछ की। दोनों आरोपियों के बैंक खातों संबंधी जानकारी पहले ही एकत्रित की जा चुकी है। दोनों के बैंक खातों के संबंध में पुलिस ने कोई बातचीत नहीं की।

Created On :   12 May 2023 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story