- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जलजीवन मिशन को लेकर प्रशासन गंभीर, ...
जलजीवन मिशन को लेकर प्रशासन गंभीर, 3 नोटिस फिर ठेका रद्द
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जल जीवन मिशन अंतर्गत काम का कार्योदेश जारी होने के बाद 2 महीने में काम की शुरुआत नहीं करने वाले लेटलतीफ ठेकेदारों का ठेका रद्द किया जाएगा। उन्हें 3 नोटिस देकर अवसर दिया जाएगा। उसके बाद भी काम शुरू नहीं करने पर ठेका रद्द कर नए सिरे से टेंडर निकालने का जिप जल प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया।
आखिरी अवसर मानें : जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक में जल जीवन मिशन के कामों का जायजा लिया गया। जल जीवन मिशन अंतर्गत जलापूर्ति विभाग के माध्यम से टेंडर निकाले गए। जिन ठेकेदारों ने ठेका लिया, उन्हें कार्यादेश जारी किए गए। उनमें से कुछ ठेकेदारों ने अभी तक काम की शुरुआत नहीं करने की बैठक में प्रशासन ने जानकारी दी। कार्यादेश जारी करनेर दो महीने में जिन्होंने काम शुरू नहीं किए, उन्हें 3 नोटिस देकर आखिरी अवसर देने के अध्यक्ष ने निर्देश दिए। उसके बाद भी काम शुरू नहीं करने पर ठेका रद्द कर नए सिरे से टेंडर निकालने व जल जीवन मिशन के कार्यस्थल पर फलक लगाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण की गई पानी टंकियों को कंटीले तार की बाड़ लगाने के लिए जिला नियोजन समिति से निधि की मांग का प्रस्ताव मंजूर किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष कुंदा राऊत, सभापति अवंतिका लेकुरवाले, प्रवीण जोध, राजकुमार कुसुंबे, मिलिंद सुटे व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   27 July 2023 3:08 PM IST