- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एयरपोर्ट टिकट कालाबाजारी का...
एयरपोर्ट टिकट कालाबाजारी का मामला-तीन दिन की कार्रवाई में एक आरोपी पकड़ा गया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे की सीआईबी टीम द्वारा एयरपोर्ट पर 3 दिन की गई कार्रवाई में मात्र एक आरोपी पकड़ में आया है। आरोपी पर टिकट कालाबाजारी का आरोप है। सूत्रों की मानें, तो पकड़े गए आरोपी द्वारा 27 मई के तत्काल के तीन टिकट निकाले गए हैं। आरोपी का कहना है कि उसने यह टिकट अपने लिए निकाला है। एयरपोर्ट के काउंटर से टिकटों की कालाबाजारी होने के संकेत मिलने पर दपूम रेलवे नागपुर की सीआईबी टीम ने छापा मारा था, जिसके बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास केवल 3 लाइव टिकट मिले हैं, जिनकी कीमत 8395 रुपए बताई गई है। आरोपी को मोतीबाग लाया गया, जहां पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहला टिकट उसने खुद की और बाकी दो टिकट दोस्तों की बनाई है, जिनसे उसका पारिवारिक संबंध है। आरोपी पर धारा 143 का मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   15 May 2023 7:34 PM IST