जिप अन्य जगह खर्च करेगी गणवेश की 55 करोड़ निधि

जिप अन्य जगह खर्च करेगी गणवेश की 55 करोड़ निधि
96 हजार 417 विद्यार्थी योजना से होंगे लाभान्वित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद तथा मनपा स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को अब नि:शुल्क दो गणवेश, जूते और मोजे मिलेंगे। चालू शैक्षणिक सत्र से यह लागू किया गया। महानगरपालिका तथा जिला परिषद स्कूलों के 96 हजार 417 विद्यार्थी इस योजना से लाभान्वित होंगे। समग्र शिक्षा अभियान के दायरे से बाहर रखे गए ओबीसी व खुले वर्ग के छात्रों के गणवेश के लिए जिप ने बजट में 55 लाख रुपए का प्रावधान किया था। चूंकि अब सरकार ने सभी विद्यार्थियों को गणवेश देने की घोषणा की है, इसलिए जिला परिषद गणवेश के लिए रखी निधि अन्य जगह खर्च करेगी।

पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी लाभार्थी : समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत मनपा व जिप के पहली से आठवीं कक्षा में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को गणवेश देने की योजना है। अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र तथा सभी प्रवर्ग की छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाता था। ओबीसी तथा खुले वर्ग के छात्र इस योजना के दायरे में नहीं थे। उन्हें मनपा तथा जिला परिषद अपने फंड से गणवेश दे रही थी। अब सरकार ने सभी विद्यार्थियों काे गणवेश देने की घोषणा की है।

जूते और मोजे की निधि प्राप्त : राज्य सरकार ने मनपा व जिप स्कूल के सभी विद्यार्थियों को जूते और मोजे देने का निर्णय लिया है। जिला परिषद के 80 हजार 477 विद्यार्थियों के लिए 1 करोड़, 36 लाख, 81 हजार 90 रुपए और मनपा स्कूलों के 15 हजार 940 विद्यार्थियों के लिए 27 लाख, 9 हजार 800 रुपए निधि प्राप्त होने की सूत्रों ने जानकारी दी। जूते और मोजे के लिए प्रति विद्यार्थी 170 रुपए दिए गए हैं।

ओबीसी व खुले वर्ग के 23109 छात्र : जिला परिषद के 13914 और मनपा के 9195 कुल मिलाकर 12109 छात्र ओबीसी व खुले वर्ग में आते हैं। उन्हें दो गणवेश के लिए प्रति गणवेश 300 रुपए निधि उपलब्ध कराई गई है। जिला परिषद को 83 लाख, 48 हजार 400 रुपए और मनपा को 55 लाख, 17 हजार रुपए निधि प्राप्त हुई है।

Created On :   27 July 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story