प्रदर्शनी: शहरी जीवन और प्रकृति के रूपों को कैनवास पर उकेरा

शहरी जीवन और प्रकृति के रूपों को कैनवास पर उकेरा
प्रेस क्लब में एक दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा कैनवास पर बनाई गई मनमोहक, मार्मिक और आकर्षक पेंटिंग्स, फोटोग्राफी और कलाकृतियों की एक दिवसीय प्रदर्शनी सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में आयोजित की गई। कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी समेत कई लोगों ने कलाकृतियों की सराहना की। मौका था धरमपेठ में भंवर राठौड़ डिजाइनिंग स्टूडियो (बीआरडीएस) द्वारा आयोजित एक दिवसीय कला प्रदर्शनी का।

दिए गए सामाजिक संदेश

छात्रों ने दिन-रात कड़ी मेहनत की है और 1000 से अधिक पेंटिंग, तस्वीरें और अन्य आकर्षक कलाकृतियां बनाई हैं। तस्वीरों और चित्रों के अलावा, प्रदर्शनी में कागज के काम, 3डी कलाकृतियां, फैशनेबल पोशाक सामग्री और कपड़ों पर सजावटी कला, मूर्तियां, शो पीस और कला के अन्य कार्य शामिल थे। इस मौके पर छात्रों ने न सिर्फ शहरी जीवन और प्रकृति के विभिन्न रूपों को कैनवास पर उकेरा, बल्कि कई सामाजिक संदेश भी दिए। प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुभाष चौधरी ने किया। इस अवसर पर बीआरडीएस के संस्थापक एवं अध्यक्ष डाॅ. भंवर राठौड़, केंद्र प्रमुख रीना पांडे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। डॉ. सुभाष चौधरी ने छात्रों की कला कृतियों और रचनात्मकता की सराहना की। इस दौरान डॉ. भंवर राठौड़ द्वारा तारिका दगडकर, डाॅ. प्रतिमा ढोके एवं प्रो. अतुल पटवर्धन सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Created On :   17 Dec 2023 7:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story