चोरी, डकैती और लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

चोरी, डकैती और लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
गिरोह का सदस्य, वाहन चालक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर । चोरी, डकैती और लूटपाट में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कामठी रोड नाका नंबर दो के पास शराब दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। वारदात के बाद कपिल नगर पुलिस ने गिरोह के वाहन चालक को धरदबोचा है। उसके अन्य दो साथी भागने में सफल हो गए।

पिकअप वाहन से करते थे चोरी गिरफ्तार आरोपी वाहन चालक ओमप्रकाश बिराराम बिश्नोई (26), वर्धा जिले के हिंगणघाट का निवासी है। उसके साथी दिनेश बिश्नोई और सुरेश बिश्नोई हैं। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात आरोपियों ने कामठी रोड पर नाका नंबर दो के पास वासुदेव केसवानी की श्री वाइन शॉप का ताला तोड़ा और दुकान के गल्ले से नकद 89,357 रुपए, सेटटॉप बॉक्स, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुराकर पिकअप वैन (एम.एच.-19-बी.एम.-0306) में जा रहे थे। तड़के करीब चार बजे कपिल नगर थाने के गश्ली दल को संदिग्ध स्थिति वाहन जाते हुए दिखाई देने पर रोका, तो अंधेरे का लाभ उठाकर दिनेश और सुरेश भाग गए।

5.50 लाख का माल जब्त : वाहन चालक ओमप्रकाश पुलिस के हाथ लग गया। उसके कब्जे से वाहन व चोरी का माल सहित कुल 5.50 का माल जब्त किया गया है। ओमप्रकाश ने पूछताछ में बताया कि, आरोपी मूलत: राजस्थान के हैं। लंबे समय से उन्होंने हिंगणघाट में डेरा जमाया हुआ है। वहां का चालक के पास आधार कार्ड भी मिला है, हालांकि वह फर्जी होने का संदेह है। उपनिरीक्षक वाघधरे ने प्रकरण दर्ज किया है।

Created On :   2 Jun 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story