7.43 करोड़ के लैपटॉप चोरी, 4 गिरफ्तार

7.43 करोड़ के लैपटॉप चोरी, 4 गिरफ्तार
  • पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
  • लाखों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के पारडी इलाके से एक कंटेनर से करोड़ों रुपए के लैपटॉप व अन्य सामान चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने कंटेनर चालक हरीश हाजर खान (27) सिंघा कुन्हाना मेवाड़ हरियाणा, साहिज शफी मोहम्मद खान (24) धरमपेठ वाल्सद गुजरात, मोहम्मद मुस्तफा धन्ना खान (24) कोट पालवल हरियाणा और आसिफ मुसूद खान (27) तपवन नुहू हरियाणा निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 करोड़ 8 लाख 96 हजार 77 रुपए के लैपटॉप, अन्य सामान व कंटेनर सहित कुल 9 करोड़ 8 लाख 73 हजार 224 रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस का दावा है कि चोरी हुआ 80 प्रतिशत माल जब्त कर लिया गया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस भवन सिविल लाइंस में पत्र परिषद में अपर पुलिस आयुक्त संजय पाटील ने दी। इस अवसर पर अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त मुमक्का सुदर्शन भी उपस्थित थे।

नागपुर में बनाई चोरी की योजना

अपर पुलिस आयुक्त संजय पाटील के अनुसार राममूर्ति नगर बंग्लुरु कर्नाटक निवासी अमरनाथ गोविंद संग्राम की लॉजिस्टिक एक्सप्रेस नामक कंपनी है। उन्होंने 1 जून को पारडी थाने में शिकायत की थी कि गत 26 मई को उन्होंने बंगलुरु से ट्रक कंटेनर क्रमांक के ए-53 एए-4233 में गारमेंटस, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और लेनोओ कंपनी के 685 लैपटॉप सहित करीब 7 करोड़ 43 लाख 31 हजार 38 रुपए का माल लोड कर दिल्ली के लिए कंटेनर चालक हरीश खान, क्लीनर साहिज खान को रवाना किया। हरीश और साहिज ने अपने साथी मोहम्मद मुस्तफा और आसिफ के साथ मिलकर नागपुर के एमआईडीसी में कंटेनर रोक कर सारा माल चुरा लिया। नागपुर में आरोपियों ने दूसरे ट्रक में लैपटाप व अन्य सामान लोड किया और खाली कंटेनर पारडी परिसर में खड़ा कर दिया। चोरी का माल पंजाब की ओर लेकर निकले। जीपीएस के जरिए अमरनाथ को कंटेनर नागपुर में 24 घंटे से खड़ा दिखाई देने पर उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने हरीश और साहिज को फोन लगाया, तो दोनों का फोन बंद मिला। अमरनाथ दो मित्रों के साथ नागपुर कंटेनर के पास पहुंचे, तो माल चोरी हो गया था, तब उन्होंने पारडी थाने में शिकायत की।

सूरत से आरोपी पकड़ाए

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने उपायुक्त मुमक्का सुदर्शन को जांच करने के निर्देश दिए। सीसीटीवी फुटेज और साइबर पुलिस की मदद से आरोपियों की जानकारी निकाली गई। आरोपियों के सूरत में होने की जानकारी मिली। साइबर पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक बलराम झाडोकार, मिथुन नाईक, चंद्रकांत राघोर्ते, पराग ढोक, पुरुषोत्तम नाईक आैर अनंता क्षीरसागर की मदद से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

45 लाख का माल बेच दिए

आरोपियों ने चोरी किए गए लैपटॉप आैर करीब 50 टीवी (मॉनिटर) कम दाम में बेच दिए। उन्होंने यह माल दुकानदारों को बेचा है। सड़क पर खड़े होकर भी उन्होंने कम दाम में लैपटाप बेचा। कुल 45 लाख रुपए के लैपटॉप और मॉनिटर बेच दिए हैं।

Created On :   6 Jun 2023 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story