नागपुर के गोरेवाड़ा में लाए 6 एनाकोंडा

नागपुर के गोरेवाड़ा में लाए 6 एनाकोंडा
शीघ्र होंगे अन्य वन्यजीवों के भी दर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिल्मों में दिखने वाला एनाकोंडा अब नागपुर के गोरेवाड़ा में देखने को मिलेगा। कुल 6 एनाकोंडा लाए गए हैं। फिलहाल यह छोटे बच्चे हैं। इनकी लंबाई 25 फीट तक होती है। गोरेवाड़ा में बनने वाले वॉकिंग ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया है। इसे जल्दी ही शुरू करने की तैयारी है। ऐसे में यहां रखने के लिए अलग-अलग राज्यों से विभिन्न प्रकार के आकर्षित वन्यजीवों को लाया जा रहा है। अब तक दार्जिलिंग के 12 पक्षियों को लाया गया है। इससे पहले हिरणों की अलग-अलग प्रजातियों को लाया था। अब यहां एनाकोंडा सांप लाए गए हैं। जिसे रेटीकुलेटेड पायथान कहा जाता है। इन्हें कर्नाटक के मंगोलिया के पिलीकुला जू से लाया गया है। इसके अलावा ग्रे नेवले भी लाए गए हैं। इसके लिए यहां से हिरण व नीलगाय को भी भेजा गया है। हाल ही में दार्जिलिंग से 12 पक्षियों को मंगाया गया था, जिसमें 4 रेड जंगल फॉउल, 4 सिल्वर पिसेंट व 4 गोल्डन पिसेंट शामिल हैं। इसके बाद भी नई दिल्ली से 6 सीवेट कैट को लाया जाएगा। बता दें कि बालासाहेब ठाकरे इंटरनेशनल जू में अफ्रीकन सफारी के पहले नैचर वॉकिंग ट्रेल बनने वाली है। यहां पारदर्शी पिंजरों में वन्यजीवों को रखा जाने वाला है। ऐसे में यहां रखने के लिए विभिन्न जगहों से वन्यजीवों को लाया जा रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र रेटीकुलेट पॉयथान रहनेवाला है।

Created On :   6 May 2023 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story