रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटे

रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटे
ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ नागपुर में आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रशांत आर. जम्भोलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ नागपुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले की उपस्थिति में ग्रुप केंद्र नागपुर में आयोजित रोजगार मेले में सम्मान प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। केंद्र सरकार के विभागों और कार्यालयों में रिक्त पदों एवं नए सृजित पदों को भरने की प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की भी प्रतिबद्वता को पूरे संकल्प के साथ साकार कर रही है एवं अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में रोजगार मेले के 8वां भाग का आयोजन का शुभारंभ सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल माध्यम से नई दिल्ली में किया गया। इसके बाद देश के विभिन्न भागों में कई स्थानों पर लगभग 51000 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए जिनमें विभिन्न विभागों जैसे सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एआर, इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के सफल उम्मीदवार उपस्थित थे। उम्मीदवारों को मुख्य अतिथि सहित श्री पी.एस. रणपिसे भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिमी सेक्टर, मुंबई, पी.आर. जम्भोलकर, उप महानिरीक्षक ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ, नागपुर, आई. लोकेन्द्र सिंह, उप महानिरीक्षक, रेंज सीआरपीएफ नागपुर, डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) सीएच सीआरपीएफ नागपुर, जी.डी. पंढरीनाथ, कमांडेंट ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ, नागपुर एवं सियाम होई चिंग मेहरा, कमांडेंट 213 (महिला) बटालियन सीआरपीएफ ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

Created On :   30 Aug 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story