मवेशियों की तस्करी करने वाले 4 गिरफ्तार

मवेशियों की तस्करी करने वाले 4 गिरफ्तार
लिहीगांव के पास जबलपुर हाइवे पर पकड़ाए आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोवंश तस्करों पर पुलिस ने जब से शिकंजा कसना शुरू किया, तब से तस्कर भी तस्करी के नये-नये तरीके अपना रहे हैं। दो मालवाहक ट्रकों में मवेशी लाते समय कामठी क्षेत्र के लिहीगांव में पुलिस ने गुप्त सूचना दो ट्रकों को रोका और ट्रक से 38 मवेशी मुक्त कराकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने करीब 47.24 लाख का माल जब्त किया है।

क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट 5 की कार्रवाई

नागपुर भेजे गए थे मवेशी : पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 के हवलदार प्रमोद वाघ को सोमवार की तड़के गुप्त सूचना मिली कि, 6 पहिया मालवाहक ट्रक (एम.एच.-37-टी.-3002 और एम.एच.-37-टी.-3015) में मवेशी लादकर जबलपुर मार्ग से नागपुर भेजे गए हैं। पुलिस उपनिरीक्षक आशीष कोहले ने सहयोगियों के साथ कामठी क्षेत्र के िलहीगांव के पास दोनों ट्रकों को रोका।

पकड़े गए सभी आरोपी वाशिम जिले के

ट्रक में सवार रूपेश रमेश लहेकर (32), निवासी चिखली, मंगरूलपीर, जिला वाशिम, ज्ञानेश्वर मारोति तावके (34), सखाराम तुकाराम सावके (74), निवासी हिरंगी, मंगरूलपीर, जिला वाशिम और दुर्गेश शेषराव सुर्वे (26), लाठी, मंगरूलपीर, जिला वाशिम निवासी को धरदबेाचा। दोनों ट्रकों की तलाशी लेने पर उसमें 38 मवेशी मिले। मवेशियों की कीमत करीब 7 लाख 24 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों ट्रक और मवेशी सहित करीब 47.24 लाख का माल जब्त किया। चारों आरोपियों को नवीन कामठी पुलिस के हवाले किया। उपनिरीक्षक आशीष कोहले की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट 5 के पुलिस निरीक्षक सारीन दुर्गे के नेतृत्व में पुलिस उप-निरीक्षक आशीष कोहले, हवलदार महादेव थोटे, प्रमोद वाघ, राजू टाकलीकर, राकेश शिर्के व अन्य ने कार्रवाई की।

Created On :   6 Jun 2023 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story