- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक...
फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक मैसेज-वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अमरावती में मेडिकल की छात्रा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसके परिजनों, सहेलियों और रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज व वीडियो भेजनेवाले आरोपी हरीश चौहान (24) को हुडकेश्वर पुलिस ने अमरावती से गिरफ्तार किया और विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पहले जूना सूभेदार ले-आउट, नागपुर में रहता था। वर्तमान में अमरावती में किराए से रहता है। पुलिस के अनुसार 51 वर्षीय फरियादी की बेटी अमरावती में मेडिकल की शिक्षा ले रही है। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनकी बेटी को करीब एक वर्ष से एक अज्ञात व्यक्ति परेशान कर रहा है। उसके नाम से फर्जी आईडी तैयार कर बेटी, सहेलियों व रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजता है। इससे बेटी मानसिक रूप से परेशान हो गई है। हुड़केश्वर पुलिस ने धारा 354(ड), सहधारा 67(अ) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
अमरावती मंे पकड़ाया आरोपी : पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान साइबर पुलिस ने तकनीकी रूप से छानबीन कर आरोपी के मोबाइल नंबर के बारे पता लगाया और उसे अमरावती से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, छात्रा उसे पसंद करती थी, जब पीड़ित छात्रा ने इस बात से इनकार किया, तब पुलिस आरोपी को नागपुर लेकर आई। आरोपी ने स्वीकार किया कि, उसने छात्रा के नाम से फर्जी आईडी बनाई उसके नाम से आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजता था। क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। हुड़केश्वर के वरिष्ठ थानेदार जग्वेन्द्रसिंग राजपूत, द्वितीय पुलिस निरीक्षक विक्रांत सगणे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेश पांडे, एएसआई शैलेष दमाहे, नायब सिपाही राजेश धोपटे, राजेश मोते, आशीष तितरमारे, गणेश बोंद्रे, चंद्रशेखर कौरती, मुकेश कन्नाके , सचिन थोटे व साइबर सेल टीम ने कार्रवाई की।
Created On :   16 Aug 2023 11:44 AM IST