- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले दो...
क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले दो बुकियों को फ्लाइट्स से उतरते ही दबोचा
- जब्त लैपटॉप व मोबाइल में करोड़ों का खेल
- लंबे समय से गोवा में डाले हुए थे डेरा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोवा से लौटते ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो बुकी पुलिस के हाथ लगे। हालांकि, बताया जा रहा है कि कुल छह बुकी थे, जिनमें से चार भाग निकले। सोनेगांव पुलिस ने स्थानीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाल बिछाकर उन्हें दबोचा।
मैच खत्म होते ही किया था शहर का रुख : आरोपी बुकी विनोद गुरुबक्षानी (32) और कुणाल सचदेव (32), दोनों जरीपटका निवासी व अन्य चार हैं। शहर पुलिस के डर से बुकी लंबे समय से गोवा में डेरा जमाए हुए थे। वहीं से क्रिक्रेट मैच पर सट्टा का खेल खेल रहे थे। मंगलवार को सोनेगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोवा से आने वाली फ्लाइट से कुछ बुकी नागपुर आ रहे हैं। पुलिस ने सादे लिबास में हवाई अड्डा परिसर में जाल बिछाया और संदेह के आधार पर बुकियों को धर-दबोचा।
लैपटॉप-मोबाइल में मिला सट्टे का ब्योरा : थाने लाकर उनके लैपटॉप व मोबाइल की जांच-पड़ताल की गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का कुछ ब्योरा पुलिस के हाथ लगा है। प्रकरण में और गंभीर खुलासे हाेने की संभावना है। पुलिस ने बुकियों की संख्या बढ़ने के संकेत िदए हैं। पकड़े गए बुकियों का अापराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मोबाइल व लैपटॉप भी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजे जाने वाले हैं। समाचार िलखे जाने तक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी।
जामठा में हुई कार्रवाई के बाद चर्चा में रहा था : नागपुर में हुए क्रिक्रेट मैच के दौरान अपराध शाखा की टीम ने जामठा स्टेडियम में छापामार कार्रवाई की थी। संदेह है कि उस कार्रवाई के बाद ही उक्त बुकी शहर से बाहर गए हैं, क्योंकि उस दौरान शहर के कुछ नामी बुकी चर्चा में आए थे। पकड़े गए बुकियों में से भी कुछ के नाम चर्चा मेें आए थे। ताजा कार्रवाई से बुकियों के मोबाइल व लैपटाप से करोड़ों रुपए के सट्टे की खायवाली का राज बाहर आने की संभावना पुलिस सूत्रों ने व्यक्त की है। इससे कुछ और बुकियों के भी पुलिस के रडार पर आने की संभावना है। कार्रवाई की भनक लगते ही स्थानीय बुकियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Created On :   31 May 2023 11:34 AM IST