एटीएस ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले बांग्लादेशी को धर-दबोचा

एटीएस ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले बांग्लादेशी को धर-दबोचा
  • कामगार नगर में एकता सोसाइटी में रहता था
  • फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले बांग्लादेशी को धर-दबोचा
  • 11 साल से नागपुर में रह रहा था

डिजिटल डेस्क, नागपुर. देश में बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाकर देने वाला गिरोह का पहले ही खुलासा हो चुका है। अब फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह सक्रिय होने की जानकारी सामने आ रही है। एटीएस ने नागपुर में रहने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पलास बिपन चौधरी उर्फ पलास बरुआ (36) है। पलास मूलत: बांग्लादेश के चिटगांव का रहने वाला है। आरोपी ने घर मालिक के फर्जी दस्तावेज के आधार पर खुद का आधारकार्ड व अन्य अधिकृत दस्तावेज बनवा लिए थे। मामले में और कई खुलासे हो सकते हैं।

11 साल से नागपुर में रह रहा था

पलास बरुआ वर्ष 2012 में नागपुर आया था। वह कामगार नगर में एकता सोसाइटी में किराए से रहता था। एटीएस के दस्ते को जानकारी मिली थी कि, उसने कई पासपोर्ट बनाकर दिए हैं। शुक्रवार को एटीएस ने उसके कमरे पर छापा मारा। उसने कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश के कुछ नागरिकों को नागपुर बुलाया था। यहां उसने फर्जी दस्तावेज व कुछ स्थानीय मकानों के बिजली बिल आदि के दस्तावेजों का उपयोग कर बांग्लादेश में रहने वाले नागरिकों के भारत का नागरिक होने के पहचान पत्र और दस्तावेज बनाए थे। आधारकार्ड के आधार पर उनको पासपोर्ट बनाकर दिया था। इस बारे में एटीएस ने जब उससे कड़ी पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

Created On :   3 Sept 2023 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story