Nagpur News: नागपुर शहर में अनेक स्थानों पर की जा रही डीप क्लीनिंग

  • त्योहारों के दौरान गंदगीमुक्त परिसर का मनपा का प्रयास
  • मैदान और सार्वजनिक स्थानों की गहराई से स्वच्छता

Nagpur News महानगरपालिका की अतिरिक्त् आयुक्त वसुमना पंत के निर्देश पर शहर भर में त्योहारों के दौरान डीप क्लीनिंग अभियान आरंभ किया गया। मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन से धरमपेठ जोन के आकारनगर मैदान में डीप क्लिनिंग अभियान में मैदान और सार्वजनिक स्थानों की गहराई से स्वच्छता की गई है। इस दौरान नागरिकों ने अपने समीप के इलाकों में स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्य को उपलब्ध कराने के लिए स्वच्छता अभियान संचालित किया । स्थानीय नागरिकों ने मनपा के कर्मचारियों को सहयोग करते हुए स्वच्छता अभियान में लगातार सफाई करने का संकल्प लिया।

खेल के मैदानों में भी सफाई : वहीं दूसरी ओर लक्ष्मीनगर जोन में विविध खेल मैदान में भी डीप क्लिनिंग अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत वसंतनगर मैदान में जंगली घास (ग्रीन वेस्ट) की कटाई की परिसर को स्वच्छता किया गया। इसके अलावा सतरंजीपूरा जोन में एनआयटी मैदान में डीप क्लिनिंग अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत निर्माणकार्य सामग्री समेत अन्य कचरे को हटाकर सफाई की गई। मैदान की जंगली घास (ग्रीन वेस्ट) को काटकर परिसर के नागरिकांे के सहयोग से स्वच्छता की गई।

स्कूल में जनजागरण : महानगरपालिका और सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट संस्था के सहयोग से राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम (एनकैप) अंतर्गत नेहरुनगर जोन में सफाई कर्मचारियों के सहयोग से जनजागरण किया गया। इस दौरान धूल, प्रदूषण और खुले में कचरा जलाने को लेकर लेकर सामूहिक जागरूकता की गई। कार्यक्रम में 83 सफाई कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की। स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ हवा और स्वस्थ शहर की दिशा में सामूहिक प्रयासों की मजबूती पर जोर दिया गया। इसके साथ ही शिवनगाव में उच्च प्राथमिक स्कूल में वायु प्रदुषण और कचरा विलगीकरण को लेकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला में करीब 120 विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई।


Created On :   22 Aug 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story