- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खापरखेड़ा में हवाई फायरिंग, 3...
दहशत: खापरखेड़ा में हवाई फायरिंग, 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शराब के अवैध धंधे को लेकर हुए विवाद में खापरखेड़ा में रोशन इंगले नामक व्यक्ति के घर पर हमलावरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान चाकू, तलवारें और माउजर निकल गईं। आरोपियों ने इंगले के घर में तोड़फोड़ के साथ मारपीट भी की। आरोपियों में से एक ने 10 साल की बच्ची पर माउजर तान दी, यह देखकर पास में खडे दूसरे आरोपी ने माउजर तानने वाले के हाथ को ऊपर उठा दिया जिससे हवाई फायरिंग हो गई। फायरिंग से दहशत भरा माहौल हो गया। घटना के बारे में पता चलते ही खापरखेड़ा थाने की डीबी स्क्वॉड मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी दर्शन बोरकर, अरुण आवले और राहुल अन्नेवार, इंदिरा नगर, जरीपटका निवासी हैं। सभी आपराधिक छवि के हैं। पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। बता दें कि, सोमवार को ही खापरखेड़ा में नए थानेदार ने पद संभाला है।
भागने के चक्कर में वाहन से गिरे
पुलिस दल को आता देखकर दोपहिया वाहन पर सवार आरोपी दर्शन बोरकर, अरुण आवले और राहुल अन्नेवार भागने के चक्कर में वाहन सहित नीचे गिर पड़े। नीचे गिरते ही पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से एक माउजर और तलवारें जब्त कीं। पांच आरोपी फरार हैं। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले, डीवाईएसपी भटकर, क्राइम ब्रांच विभाग के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे टीम के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गए थे।
Created On :   12 Sept 2023 3:43 PM IST