- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 17 नए ऑनलाइन एमटेक पाठ्यक्रम शुरू
17 नए ऑनलाइन एमटेक पाठ्यक्रम शुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बजाज नगर स्थित विश्वेश्वरय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कई नए उपक्रम शुरू किए हैं। बुधवार को आयोजित पत्रकार परिषद में वीएनआईटी संचालक डॉ. प्रमोद पडोले ने बताया कि हाल ही में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में संस्थान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में टीसीएस कंपनी के साथ करार किया है। ताकि संस्थान उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार विद्यार्थियों को शिक्षित कर सके।
17 एम.टेक पाठ्यक्रम
देश भर के सिर्फ चुनिंदा 5 संस्थानों को इस करार के लिए आमंत्रित किया गया था। नई शिक्षा नीति में शिक्षा संस्थानों को विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की ओर भी अग्रसर किया गया है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए वीएनआईटी ने 17 नए एम.टेक ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जिसमें से 4 पाठ्यकम 2 वर्षीय, 6 पाठ्यक्रम 1 वर्षीय और 7 पाठ्यक्रम 1 माह के हैं। इनकी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे ही विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल शिक्षा के लिए वीएनआईटी ईवी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस जैसे उपक्रम भी चलाए जा रहे हैं। पत्रकार परिषद में डॉ. ए. एस. गांधी डीन एकेडमिस्क और कुलसचिव डॉ. एस. आर. साठे की उपस्थिति थी।
स्पॉट एडमिशन
वीएनआईटी द्वारा अपने एम. टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड की शुरुआत की गई है। अब तक कैप राउंड में रिक्त बची सीटों को इस राउंड में भरा जाएगा। इसके प्रवेश के लिए आवेदन की आखरी तारीख 4 अगस्त है।
Created On :   3 Aug 2023 3:20 PM IST