- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा प्रशासकीय इमारत में शौचालयों...
मनपा प्रशासकीय इमारत में शौचालयों पर पांबदी, मरम्मत के कारण महिलाएं परेशान
- प्रशासकीय इमारत में पिछले कई दिनों से शौचालयों को बंद कर दिया गया
- भीषण गर्मी में महिला कर्मचारियों को भटकना पड़ रहा
- जलापूर्ति लाइन भी बंद
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका की प्रशासकीय इमारत में पिछले कई दिनों से शौचालयों को बंद कर दिया गया है। शौचालयों के बंद होने से महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। परेशान महिला कर्मचारियों ने लोककर्म विभाग से कई मर्तबा शिकायत भी की है, लेकिन इमारत के लीकेज की मरम्मत के चलते शौचालयों को बंद रखने की जानकारी देकर चुप्पी साध ली गई है। ऐसे में अब भीषण गर्मी में महिला कर्मचारियों को भटकना पड़ रहा है। अगले कुछ दिन तक मनपा प्रशासन में यही स्थिति बने रहने की जानकारी आला अधिकारी दे रहे हैं।
दो माह से मरम्मत जारी
लोककर्म विभाग के मुताबिक तीन माह पहले पूरी इमारत में लीकेज जांच और दुरूस्ती की जिम्मेदारी निजी एजेंसी जनबंधु एसोसिएटस को दी गई है। इस काम में छत होकर ग्राउंड फ्लोर तक आने वाली 2 इंच की पाइप लाइन को पूरी तरह से खोलकर जांच करना है। इस लीकेज के चलते कर विभाग समेत कई कार्यालयों में पीओपी समेत छत का हिस्सा कमजोर हो गया है। दो माह पहले ठेका एजेंसी ने काम को आरंभ कर दिया है, लेकिन दुरूस्ती के चलते महिला के लिए शौचालय की कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में दिक्कत हो रही है, हैरानी यह है कि समीप ही पुरानी प्रशासकीय इमारत के शौचालयों को भी बंद रखा गया है।
जलापूर्ति लाइन भी बंद
महानगरपालिका की नई प्रशासकीय इमारत में लीकेज दुरूस्ती आरंभ कर दी गई है। ऐसे में 8 माले की इमारत के सभी कार्यालयों में शौचालय के साथ ही जलापूर्ति लाइन को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक पुरानी पाइपलाइन के कई हिस्सों में बदलाव करने के साथ ही लीकेज की ग्राउटिंग करने के चलते जलापूर्ति और शौचालयों को बंद करना पड़ा है, लेकिन शौचालयों के विकल्प के लिए कोई भी योजना नहीं बनाई गई है। इतना ही नहीं, पुरानी प्रशासकीय इमारत के शौचालयों को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है। ऐसे में सभी कार्यालयों की महिला अधिकारी और कर्मचारी बुरी तरह से परेशान हो रही हैं। पुरानी इमारत में पुरूष शौचालयों को बदस्तूर खुला रखा गया है, लेकिन महिला शौचालयों की वैकल्पिक व्यवस्था को अधिकारी पूरी तरह से अनदेखी कर रहे हैं।
जल्द होगी सुचारु व्यवस्था
सुनील उईके, कार्यकारी अभियंता, लोककर्म विभाग, मनपा के मुताबिक नई प्रशासकीय इमारत में जलाूपर्ति और शौचालय की पाइपलाइन में लीकेज की लंबे समय से शिकायत मिल रही है। ऐसे में नए सिरे से पाइपलाइन की जांच कर दुरूस्ती करने का प्रयास हो रहा है। सबसे ऊपरी हिस्से से ग्राउंड फ्लोर तक सभी शौचालय और माले की जलापूर्ति लाइन को बंद रखकर दुरूस्ती भी हो रही है, ऐसे में असुविधा का सामना हो रहा है। जल्द ही दुरूस्ती कर व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएंगा।
Created On :   28 May 2023 6:23 PM IST