प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को बड़ी राहत, गैस सिलेंडर चिन्ह पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को बड़ी राहत, गैस सिलेंडर चिन्ह पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
  • अपील के बाद भी नहीं मिल पाया था चिन्ह
  • समान चिन्ह नहीं रहने से आघाडी के उम्मीदवारों को काफी परेशानी होती थी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के प्रपौत्र प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी के लिए राहत भरी खबर है। अगले विधानसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवारों का चिन्ह गैस सिलेंडर रहेगा। इससे पहले समान चिन्ह नहीं रहने से आघाडी व उसके उम्मीदवारों को काफी परेशानी होती थी। राज्य चुनाव आयोग ने चिन्ह को मंजूरी दी है।

कहीं गन्ना किसान तो कहीं रोड रोलर

अप्रैल में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वंचित बहुजन आघाडी की जमकर फजीहत हुई थी। पूर्व विदर्भ की 5 लोकसभा सीटों में से सीटों पर वंचित आघाडी के उम्मीदवारों को अलग अलग चिन्ह मिले थे। रामटेक व गडचिरोली लोकसभा क्षेत्र में वंचित आघाडी के उम्मीदवार का गैस सिलेंडर चिन्ह मिला था। भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में गन्ना उत्पादक किसान व चंद्रपुर में रोड रोलर चिन्ह मिला था। उस चुनाव में नागपुर में वंचित आघाडी ने कांग्रेस को समर्थन दिया था।

शिटी या रोड रोलर की मांग

प्रकाश आंबेडकर ने दिल्ली जाकर चुनाव आयुक्त से मुलाकात की थी। वंचित आघाडी के उम्मीदवारों को शिटी या रोड रोलर चिन्ह देने का निवेदन किया था लेकिन उनके निवेदन को मंजूर नहीं किया गया। अब राज्य चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए गैस सिलेंडर चिन्ह स्वीकृत किया है।

चिन्ह के लिए जूझ रहे आंबेडकरवादी संगठन

राज्य में विविध आंबेडकरवादी संगठन समान चुनाव चिन्ह के लिए जूझ रहे हैं। रामदास आठवले के नेतृत्व की आरपीआई लंबे समय से उगता सूर्य चिन्ह की मांग कर रही है। राजेंद्र गवई के नेतृत्व की आरपीआई को भी समान चिन्ह नहीं मिला है। प्रा.जोगेंद्र कवाड़े के नेतृत्व की पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी का चिन्ह भी निश्चित नहीं है। सुलेखा कुंभारे के नेतृत्व की बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच ने पतंग चिन्ह पसंद किया है। लेकिन पतंग चिन्ह उन्हें नहीं मिल पाया है। प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी वैचारिक तौर पर महाविकास आघाडी अर्थात कांग्रेस गठबंधन के करीब है। लेकिन चुनाव के पहले सीट साझेदारी को लेकर अक्सर वह कांग्रेस से नाराज रहती है। बहुजन समाज पार्टी का हाथी चिन्ह तय है।

Created On :   16 Aug 2024 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story