- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सामान्य कचरे में मिला बायो मेडिकल...
सामान्य कचरे में मिला बायो मेडिकल वेस्ट, एनडीएस ने ठोंका 40 हजार जुर्माना
- एनडीएस ने ठोंका 40 हजार जुर्माना
- कचरे में मिला बायो मेडिकल वेस्ट
डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत उपद्रव शाेध दल (एनडीएस) ने स्वच्छता के नियमों का पालन नहीं करने पर 5 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई कर 40 हजार रुपए जुर्माना ठोंका।
लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़
मुंजे चौक स्थित मे. स्टार सुपर स्पेशलिटी में सामान्य कचरे में बायो मेडिकल वेस्ट पाया गया। सामान्य कचरे में बायो मेडिकल वेस्ट मिलाकर नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर एनडीएस ने 15 हजार रुपए जुर्माना ठोंका। दुर्वानकर अपार्टमेंट, निवारा सोसाइटी मनीष नगर में सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाने पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। मानेवाड़ा शाहू नगर में रवि सांभारे ने खुली जगह में मवेशी बांधने पर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। गांधीबाग जोन में मे. शाम किराना स्टोर्स और सतरंजीपुरा जोन में मे. अरशद ड्रॉय फ्रूट की दुकान में प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पाए जाने पर 5-5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।
Created On :   27 May 2023 4:57 PM IST