राऊत को धमकी देने वाली महिला तो नहीं : राणे

राऊत को धमकी देने वाली महिला तो नहीं : राणे
पवार को नहीं होने देंगे परेशानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को धमकी के मामले को लेकर भाजपा विधायक नीतेश राणे ने सवाल दागा है। उन्होंने कहा है राऊत को धमकी देने वाली कोई महिला तो नहीं है। वैसे भी राऊत की जान के पीछे मुंबई की एक महिला चिकित्सक पड़ी है। राऊत बंधु इस मामले में जवाब दें। अमरावती जाने के सिलसिले में आए राणे ने विमानतल पर संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा की। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को धमकी के मामले में राणे ने कहा कि पवार के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह सभी मानते हैं कि वे महाराष्ट्र के नेता हैं। पवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस परेशानी नहीं होने देंगे। यह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की सरकार नहीं है। महाविकास आघाड़ी सरकार के समय भाजपा नेताओं की सुरक्षा पर संकट होने के बाद भी उनकी सुरक्षा में कटौती की गई थी। संजय राऊत व विनायक राऊत ने कहा है कि 2024 में महाविकास अाघाड़ी के नेतृत्व की सरकार आएगी। तब ईडी की जांच कराने के लिए सूची तैयार रखना होगा। राणे ने कहा कि 2024 में विनायक राऊत सांसद नहीं रहेंगे। संजय राऊत राजनीति से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में सत्ता किसकी आएगी? संजय राऊत 420 है। चर्चा के समय अजय हिवरकर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   10 Jun 2023 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story