- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कामकाजी लोगों के लिए वरदान आपला...
कामकाजी लोगों के लिए वरदान आपला दवाखाना
- वरदान बना आपला दवाखाना
- 3670 मरीजों ने उठाया लाभ
- ओपीडी का समय मरीजों को दे रहा राहत
डिजिटल डेस्क, नागपुर. सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होता है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के कामकाजी लोगों के लिए इस समय के अनुसार अस्पतालों में पहुंच पाना संभव नहीं होता। उनकी रोजी-रोटी चली जाती है, इसलिए ‘आपला दवाखाना’ कामकाजी लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस दवाखाना का समय दोपहर बाद से शुरू होने के कारण इसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। पिछले 15 दिन में यहां 3670 मरीजों ने जांच व उपचार करवाया है। यहां डायरिया, सर्दी, खांसी, सामान्य बुखार, बदन दर्द के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आम नागरिकों को सरकार की तरफ से मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे आपला दवाखाना’ की शुरुआत की गई है।
ग्रामीणों के लिए बना सुविधाजनक
जिले की 11 तहसीलों में आपला दवाखाना की शुरुआत हो चुकी है। शहर में एक दवाखाना शुरू किया गया है। शहर के गोरले ले-आउट और ग्रामीण के हिंगना, कामठी, कुही, मौदा, वाड़ी, मोवाड़, पारशिवनी, रामटेक, खापा, उमरेड व भिवापुर में शुरू किया गया है। यहां एक चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स, सहायक कर्मचारी कुल 5 लोगों का स्टाफ है। दवाखानों में जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां 30 तरह की सेवाएं नि:शुल्क हैं। जांच के अलावा उपचार व दवाएं दी जा रही हैं। ओपीडी के अलावा टेली कंसल्टेशन, महीने में एक दिन आंखों की जांच, एक्सरे के लिए सूचीबद्ध केंद्रों की सेवा, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण व उपचार, अन्य बाहरी विशेषज्ञ डॉक्टरों से बच्चों की विविध जांच, त्वचा विकार, मानसिक रोग, नाक, कान, गला विकार, स्त्री रोग, प्रसूति आदि के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं ली जाएंगी। दवाखाने का समय दोपहर 2 से रात 10 बजे तक है।
कामठी, कुही में सर्वाधिक मरीज
आपला दवाखाना में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच की जाती है। 147 प्रकार की जांच के अलावा सूचीबद्ध केंद्रों के माध्यम से सीटी स्कैन, एमआरआई, मेमोग्राफी, एक्सरे आदि की जांच कम दर पर की जाती है। 1 से 15 मई तक सर्वाधिक मरीजों की संख्या कामठी के दवाखाने में रही। कामठी में 925, कुही में 499, गोरले ले-आउट में 352, उमरेड में 304, भिवापुर में 276, वाडी में 249, सावनेर में 270, रामटेक में 248, पारशिवनी में 197, हिंगना में 154, मौदा में 143 व नरखेड में 51 मरीजों का उपचार किया गया है।
Created On :   21 May 2023 6:15 PM IST