स्टेशन पर अधिक दाम पर बेचा जा रहा बोतल बंद पानी

स्टेशन पर अधिक दाम पर बेचा जा रहा बोतल बंद पानी
  • गर्मी का फायदा उठा कर यात्रियों से लूट
  • 15 रुपए की जगह 20 रुपए में बेचा जा रहा
  • रोज 1200 बॉक्स बोतलों की बिक्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेल प्रशासन भले ही गाड़ियों में लगातार निरीक्षण करने की बातें करता है, लेकिन वास्तविकता भिन्न नजर आ रही है। स्टेशन परिसर में ही कुछ स्टॉल संचालक पानी की बंद बोतलें 15 रुपए की जगह 20 रुपए में बेच रहे हैं। भीषण गर्मी में मजबूरी में यात्रियों को 5 रुपए अतिरिक्त शुल्क देकर बोतल खरीदना पड़ रहा है। इस ओर रेल अधिकारियों का ध्यान नहीं है।

थाने के सामने खुलेआम बिक्री

नागपुर रेलवे स्टेशन से रोज करीब 25 हजार से ज्यादा यात्री आना-जाना करते हैं। यात्री स्टेशन की सुविधाओं पर निर्भर रहते हैं। पीने के पानी की बात करें तो स्टेशन, गाड़ी व परिसर में रेल नीर नामक रेलवे के पानी को अधिकृत किया गया है। इन बोतलों की कीमत 15 रुपए निर्धारित है। इससे ज्यादा मूल्य पर बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है, लेकिन रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं होने से यात्रियों को मनमाने दाम पर पानी के बंद बोतल बेचे जा रहे हैं। यात्रियों से इन बोतलों के 15 रु. की जगह 20 रुपये लिए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जीआरपी थाने के सामने बने रेस्त्रां से लेकर प्लेटफार्म पर बने खान-पान स्टॉल तक पर ज्यादा कीमत पर पानी बेचा जा रहा है। यात्री मना करें, तो उनसे बोतल वापस ले लिया जाता है। यदि कोई तकरार करता है, तो उसे चिल्लर नहीं है कहकर 5 रुपए का बिस्कुट या टॉफी थमा दिया जाता है।

फोन बंद रहा : इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए. श्रीवास्तव से संपर्क करने पर उनका फोन बंद आ रहा था।

रोज 1200 बॉक्स बोतलों की बिक्री आमतौर पर नागपुर स्टेशन पर 500 से 800 बॉक्स पानी लगता है। 12 बोतलों का एक बॉक्स होता है। इन दिनों गर्मी के कारण इनका आंकड़ा 1200 तक पहुंच गया है। यात्रियों की पानी जरूरत को देखते हुए कुछ खान-पान स्टॉल संचालकों ने प्रति बोतल पर 5 रुपए अतिरिक्त कमाई करना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन 1200 बॉक्स के अनुसार 72 हजार रुपए का पानी बेचकर उसमें काली कमाई की जा रही है।

Created On :   4 Jun 2023 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story