- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सर्राफा दुकान से आभूषण चोरी करने...
सर्राफा दुकान से आभूषण चोरी करने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आभूषण खरीदी करने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश के बंटी-बबली ने सर्राफा व्यापारी को आभूषण चोरी कर चूना लगाया है। तहसील थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
आभूषण खरीदने गए : उत्तम सावरकर (54) नामक व्यक्ति की सावरकर नाम से इतवारी में सर्राफा की दुकान है। 10 तारीख की दोपहर करीब सवा एक बजे उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला अंतर्गत निवासी सतीश रामस्वरूप सोनी (45) और उसकी साथी रानी देवी संतोष कुमार सोनी (50) उत्तम के दुकान में सोने के आभूषण खरीदी करने गए हुए थे। इस दौरान उत्तम ने उन्हें सोने के कान के झुमके दिखाए। धोखाधड़ी और चोरी मंे माहिर कथित बंटी-बबली सतीश और रानी ने उत्तर की नजर बचाकर 36 हजार रुपए कीमत के कान के झुमके चोरी कर वहां से निकल गए।
कैमरे में नजर आए :आरोपियों के जाने के बाद उत्तम को एक जोड़ी कान के झुमके कम दिखे, जिससे उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में इसकी पड़ताल की, तो सतीश और रानी चोरी करते हुए नजर आए। उसके तत्काल बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फुटेज के आधार पर सतीश और रानी को दबोच लिया गया। उनसे चोरी का माल भी जब्त िकया गया। घटित प्रकरण से आरोपी अंतरराज्यीय स्तर पर चोरी में लिप्त है। उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज है। इस बीच बुधवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Created On :   15 Jun 2023 1:34 PM IST