नागपुर : ग्राम पंचायतों की 53 सीटों के लिए 18 को उपचुनाव

नागपुर :  ग्राम पंचायतों की 53 सीटों के लिए 18 को उपचुनाव
स्थानीय अवकाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में 13 तहसीलों की 53 ग्रामपंचायतों में उपचुनाव 18 मई को होंगे। मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल कर सकें, इसलिए जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र में 18 मई को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिन 53 जगहों पर उपचुनाव होने जा रहा है, उनमें काटोल -6, नरखेड़ -7, सावनेर -3, कलमेश्वर -4, रामटेक -3, पारशिवनी -2, मौदा -4, रामटेक -3, कामठी -2, उमेरड -2, भिवापुर -9, कुही -6, नागपुर ग्रामीण - 2, हिंगना में 3 जगह उपचुनाव होगा।

Created On :   13 May 2023 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story