शिवशाही के कैमरे फेल, लाभ उठा रहे अपराधी

सो रहा महामंडल...

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी महामंडल की शिवशाही बसों में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन वर्तमान में 90 प्रतिशत बसों के कैमरे या तो टूट गए हैं, या फिर काम ही नहीं करते हैं। ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वही अपराध को बढ़ावा देने का मौका भी मिल रहा है। हालांकि प्रशासन का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है।

हाईटेक व्यवस्था भंगार

गणेशपेठ बस स्टैण्ड से कुछ समय पहले तक केवल लाल बसें चलती थी, जो भी भंगार स्थिति में पहुंच गई हैं। इन बसों को रीप्लेस कर हाईटेक सुविधा के लिए राज्य परिवहन महामंडल की ओर से शिवशाही एसी, स्लीपर बसों को लाया गया है। इन बसों में सुविधाओं के साथ सुरक्षा पर भी जोर दिया जाता है। ऐसे में बसों में दो कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे बस में होने वाली अपराधिक गतिविधियों को पकड़ने के लिए अहम हैं, लेकिन इन दिनों कुछ बसों के कैमरे रख-रखाव के अभाव में बंद पड़े हैं।

लापरवाही पड़ेगी भारी

दरअसल वर्तमान स्थिति में गणेशपेठ से अमरावती, गड़चिरोली, यवतमाल, सोलापुर, नांदेड, पुणे आदि लंबी दूरी पर शिवशाही बसों को चलाया जा रहा है। लेकिन बसों के रख-रखाव में कोताही साफ देखने मिल रही है। इसके कारण ही बसों में लगे कैमरे भी काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में बसों में होने वाली पॉकेटमारी से लेकर अन्य घटनाएं कैद नहीं हो पा रही हैं। इसी तरह चलते रहने पर आने वाले समय में यात्रियों को इस लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ेगी।

Created On :   6 May 2023 4:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story