विधायकों से पैसे मांगकर मंत्री बनाने का मामला- विधायक कुंभारे का बयान दर्ज

  • पैसे मांगकर मंत्री बनाने का मामला
  • विधायक कुंभारे का बयान हुआ दर्ज
  • मोबाइल के स्क्रीन शॉट ओर ऑडियो वाइस रिकॉर्ड जब्त
  • राठोड़ के बैंक खातों की जानकारी हासिल करेगी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पुलिस ने भाजपा विधायक विकास कुंभारे का बयान दर्ज किया। कुंभारे से आरोपी नीरज सिंह राठोड़ की हुई फोन पर बातचीत का स्क्रीन शॉट और ऑडियो वाइस भी पुलिस ने जब्त किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का निजी सचिव बताकर नागपुर शहर सहित देश के अन्य शहरों के विधायकों को मंत्री पद दिलाने का लालच देकर उनसे पैसे की मांग करने वाले आरोपी नीरजसिंह राठोड़ का 22 मई को पीसीआर समाप्त हो रहा है। इस प्रकरण में शनिवार को पुलिस ने विधायक कुंभारे का बयान दर्ज किया। नीरज के कारनामे को विधायक विकास कुंभारे ने ही उजागर किया था, जिससे भाजपा के कई विधायक ठगी का शिकार होने से बच गए।

राठोड़ के बैंक खातों की जानकारी हासिल करेगी पुलिस

नीरज के ऑडियो में यातायात की आवाज सुनाई दे रही है। नीरजसिंह राठोड़ ने झारखंड और दिल्ली के दो भाजपा विधायकों को मंत्री पद दिलाने के लिए बड़ी रकम की उगाही की है। आरोपी नीरज की करतूत सामने आने पर नागपुर पुलिस ने उसे मोरबी, अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। नीरज दो दर्जन से अधिक विधायकों के संपर्क में था। सोमवार को पुलिस आरोपी नीरज के बैंक खातों की जानकारी हासिल करेगी।



Created On :   21 May 2023 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story