धोखाधड़ी: कंटेनर चालक ने किया 6 लाख रुपए का गबन

कंटेनर चालक ने किया 6 लाख रुपए का गबन
लोहे की जाली के 240 बंडल कर दिया गायब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना थाने में एक कंटेनर चालक पर लोहे की जाली के 240 बंडल सहित करीब 6 लाख 2 हजार 616 रुपए के माल का गबन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सूर्य नगर, कलमना निवासी अमित शिवशंकर अग्रवाल (35) ने कलमना थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

आरोपी चालक फरार
अमित अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि, उनकी कलमना स्थित प्लॉट नं.-26, चिखली ले-आउट में श्री श्याम इंटरप्राइजेस नामक दुकान है। 29 सितंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच उन्होंने कंटेनर (ओ.डी.-02-बी.एफ.-5660) के चालक राहुल विश्वकर्मा (35) के कंटेनर में लोहे के कंपाउंड की जाली के 240 बंडल लादकर सोलापुर भेजे थे। कंटेनर में करीब 5 लाख 79 हजार 616 रुपए की लोहे की जाली के बंडल लादे गए थे। साथ ही कंटेनर चालक को 23 हजार रुपए नकद भी दिए, लेकिन चालक ने लोहे की जाली के बंडल सोलापुर नहीं पहुंचाए। अमित अग्रवाल को जब यह बात पता चली, तो उन्होंने कलमना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उपनिरीक्षक जायभाये ने आरोपी कंटेनर चालक राहुल विश्वकर्मा पर धारा 407 के तहत मामला दर्ज किया है। कंटेनर चालक फरार है।

Created On :   9 Oct 2023 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story