- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मॉयल प्रकरण , 1.35 करोड़ रुपए का...
मॉयल प्रकरण , 1.35 करोड़ रुपए का घोटाला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने मॉयल के पूर्व महाप्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि महाप्रबंधक ने निजी कंपनियों से सांठ-गांठ कर मॉयल में करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। प्रकरण में और भी व्यक्तियों की लिप्तता होने की आशंका है।
लेन-देन में अनियमितता
आरोपी का नाम सचिन गजलेवार है। वह मॉयल लिमिटेड के वित्त विभाग में महाप्रबंधक के पद पर रहते हुए निजी कंपनियों से सांठ-गांठ कर मॉयल में करीब 1.35 करोड़ रुपए का घोटाला िकया है। एक कंपनी उसकी पत्नी नीलिमा गजलेवार की भी होने का आरोप है। उन्हें माॅयल की रकम से भुगतान कर लाभ पहुंचाया गया है। इससे सचिन को भी लाभ िमला है। लेन-देन मंे भारी अनियमितता पाई गई है, जिसके चलते माॅयल के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रदीप कामले ने वर्ष 2022 में सीबीआई, वित्त मंत्रायल व अन्य विभागों में सचिन गजलेवार की शिकायत की थी। इसके आधार पर गोपनीय तरीके से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही थी। जांच के दौरान सीबीआई के हाथ कुछ तथ्य लगे हैं, जिससे सचिन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। सचिन के चल-अचल संपत्ति की जांच पड़ताल की जा रही है।
Created On :   1 Jun 2023 1:29 PM IST