- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रिजल्ट : 12वीं में ओमप्रकाश, 10वीं...
रिजल्ट : 12वीं में ओमप्रकाश, 10वीं में काव्या अव्वल
By - Bhaskar Hindi |13 May 2023 2:25 PM IST
सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए। बारहवीं का सुबह 11.30 बजे और दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम की घोषणा दोपहर 12.30 बजे की गई। बारहवीं कक्षा में स्कूल ऑफ स्कॉलर का विद्यार्थी ओमप्रकाश बारिक विज्ञान संकाय में सर्वाधिक 98.20 प्रतिशत अंक लेकर शहर में अव्वल रहा। वहीं दसवीं कक्षा में पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा काव्या गुप्ता ने 99.6 प्रतिशत अंक लेकर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूलों में उमड़ी भीड़
एक ही दिन दोनों कक्षा के परिणाम की अचानक घोषणा होने से विद्यार्थी और पालकों में भागदौड़ मच गई। परीक्षा के बाद सुनसान पड़े स्कूलों में शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जानने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। स्कूलों में विद्यार्थी सफलता का जश्न मनाते नजर आए।
दूसरे स्थान पर रही महिता
बारहवीं कक्षा में भारतीय विद्या भवन सिविल लाइंस की महिता गुप्ता ने वाणिज्य संकाय से 97.6 प्रतिशत अंक लेकर शहर में दूसरे स्थान पर रही। वहीं दसवीं कक्षा में भारतीय विद्या भवन आष्टि का विद्यार्थी देवांश डोका ने 99.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा में 75 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर गुणवत्ता श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
वैज्ञानिक बनने का संकल्प
10वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में प्रवेश लेकर भविष्य में वैज्ञानिक बनने का संकल्प है। परीक्षा परिणाम जैसा सोचा था वैसा ही आया। 99.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। - देवांश डोका, भारतीय विद्या भवन आष्टि, नागपुर
स्वास्थ्य सेवा मेरी पसंद
पिता रेवले में और माता गृहिणी हैं। परिवार का कोई भी स्वास्थ्य सेवा में नहीं है। 12वीं की परीक्षा में 98.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। स्वास्थ्य सेवा में जाना मेरी पसंद है। नीट परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहा हूं। - ओमप्रकाश बारिक, स्कूल ऑफ स्कॉलर
लेखापाल बनना चाहती हूं
लेखापाल बनने के लिए वाणिज्य संकाय का चयन किया। 12वीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर आने से खुश हूं। पिता सीए हैं। मैं भी उसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हूं। -महिता गुप्ता, भारतीय विद्या भवन, सिविल लाइंस
मानसशास्त्र में मेरी रुचि
मानसशास्त्र मेरा पसंदीदा विषय है। केंद्रीय विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा दी है। मानव्यशास्त्र में 97.2 फीसदी अंक से उत्तीर्ण हुई। बीए ऑनर्स में प्रवेश लेकर मानसशास्त्र में करियर बनाना चाहती हूं। - कनकलता बांबल, भारतीय विद्या भवन, श्रीकृष्ण नगर
Created On :   13 May 2023 2:25 PM IST
Tags
Next Story