- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बैटरी से खेल रहा था बालक अचानक...
बैटरी से खेल रहा था बालक अचानक ब्लास्ट, चेहरा झुलसा

डिजिटल डेस्क, सावनेर. घर में 9 साल का एक बच्चा बैटरी से खेल रहा था। अचानक बैटरी में ब्लास्ट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गुरुवार को सावनेर के रेलवे क्वार्टर परिसर में हुआ। जानकारी के अनुसार, चिराग प्रवीण पाटील (9) के गाल व गर्दन पर गंभीर चोटें आईं हैं। घटना की जानकारी हितज्योति फाउंडेशन के हितेश बंसोड़ को मिली, तो वे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायल चिराग को प्राथमिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर लाया गया। डॉ. मयूर डोंगरे ने प्रथमोपचार कर मेडिकल के ट्रामा सेंटर में रेफर किया। हादसे की जानकारी हितज्योति के हितेश बंसोड़ ने मेडिकल हाॅस्पिटल के डीन डॉ. राज गजभिये को दी। समाचार लिखे जाने तक बालक की हालात चिंताजनक बनी हुई है। सावनेर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एएसआई राजेन्द्र यादव कर रहे हैं।
अभिभावक बरतें सावधानी
रामराव मोवाड़े, भाजपा नेता, सावनेर के मुताबिक घटना से सभी अभिभावकों को सबक लेनी चाहिए। मोबाइल या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से अगर बच्चा खेल रहा हो, तो उस समय ध्यान रखना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।
फेशियल रिकन्स्ट्रक्शन सर्जरी से सुधार की उम्मीद
ब्लास्ट से बच्चे का चेहरा खराब हो चुका है। मेडिकल के ट्रामा केयर सेंटर के प्रमुख डॉ. फैजल ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर व टीम ने बच्चे की हालात को देखा है। उन्होंने बच्चे के चेहरे पर फेशियल रिकन्स्ट्रक्शन सर्जरी कर सुधार की गुंजाइश होने का अनुमान व्यक्त किया है। फिलहाल ट्रामा में डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है।
Created On :   23 Jun 2023 5:44 PM IST