20 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के हुए आंतरिक तबादले

20 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के हुए आंतरिक तबादले
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रशासकीय कारणों से 20 पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने तबादला किया है, जिसमें विशेष शाखा के नरेंद्र वानखेडे को यातायात विभाग, गणेशपेठ थाने के बाबूराव राऊत को अपराध शाखा, चित्तरंजन चांदुरे को साइबर थाने से यातायात विभाग, भारत कराडे को गणेशपेठ थाने से यातायात विभाग में भेजा गया है। अंबाझरी थाने के रितेश अहेर को भी यातायात विभाग, नंदनवन थाने के अजय आकरे को भी यातायात विभाग, सक्करदरा थाने के नितीन पतंगे को एस्कॉर्ट सेल, संतोष वैरागडे को पुलिस आयुक्तालय से यातायात िवभाग, विश्वनाथ चव्हाण को बर्डी थाने से पुलिस आयुक्तालय, रवि नागोसे सोनेगांव से विशेष शाखा, अंबाझरी थाने के गजानन कल्याणकर को अपराध शाखा, गिट्टीखदान थाने के बापू ढेरे को विशेष शाखा, कोतवाली थाने के एम. एम. ठाकरे को अपराध शाखा, लकड़गंज थाने के अमिता जयपुरकर को आर्थिक शाखा, बेलतरोड़ी थाने के संदीप बुवा तहसील थाने, कपिल नगर थाने के विजय मालचे को विशेष शाखा, पारडी थाने के मनोहर कोटनाके को भी अपराध शाखा और पारडी थाने के ही भारत शिंदे को जरीपटका थाने में भेजा गया है।

Created On :   27 July 2023 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story